गुजरात के स्कूलों में उपस्थिति दर्ज कराने के दौरान छात्रों को अब 'यस सर' या 'प्रेजेंट सर' की जगह 'जय हिंद' या 'जय भारत' कहना होगा. इसका आदेश सोमवार को गुजरात सरकार द्वारा जारी किया गया है.
गुजरात के शिक्षा विभाग, गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के संयुक्त निदेशक बी.एस.राजगोर ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी, अनुदानित एवं निजी स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक कक्षाओं में अटेंडेंस के दौरान छात्रों के द्वारा 'जय हिंद' या 'जय भारत' कहलवाया जाए.
Bhupendrasinh Chudasama, State Education Minister: Gujarat government released a notification yesterday, stating that during the roll call in schools students will say ‘Jai Bharat’ or ‘Jai Hind’ instead of ‘yes sir’. pic.twitter.com/VviSRvfffH
— ANI (@ANI) January 1, 2019
साल 2018 के दौरान गुजरात शिक्षा विभाग की ओर से किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक में हुई चर्चा के बाद शिक्षामंत्री भूपेन्द्र सिंह चुड़ास्मा ने यह निर्देश दिया है. विद्यार्थियों में बचपन से ही देशभक्ति की भावना विकसित करने के उद्देश्य से एक जनवरी 2019 से ही इस पर अमल कराने का निर्देश दिए गए हैं.
आपको बता दें 15 मई 2018 को मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने भी यही नियम निकाला था. ये नियम सभी सरकारी स्कूलों में लागू है,. आपको बता दें, यस सर की जगह ' जय हिंद ' बोलने का फरमान सबसे पहले सतना में जारी हुआ था.
इसके अलावा राजस्थान के झालोद में शिक्षक संदीप जोशी ने हाजिरी के वक्त संबोधन में बदलाव किया था. उन्होंने यस सर, प्रेजेंट सर की जगह बच्चों से जय हिंद, जय भारत बुलवाना शुरू किया था जिसके लिए उन्हें आरएसएस द्वारा सम्मानित भी किया गया था.