विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़े राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीपी जोशी द्वारा दिए गए बयान का बवाल थमा भी नहीं था कि एक और कांग्रेसी नेता के विवादित बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विलासराव मुत्तेवार ने पीएम मोदी को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है.
वायरल हुए वीडियो में उन्होंने कहा कि जिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का नाम किसी को पता नहीं है, वो नरेंद्र मोदी राहुल गांधी से हिसाब मांगते हैं, जबकि एक राहुल गांधी हैं जिसकी पीढ़ियों के बारे में सबको पता है.
#WATCH: Congress' Vilasrao Muttemwar says in Rajasthan's Barmer,"tumhe kaun kal tak janta tha desh ka Pradhan Mantri banne ke pehle.Aaj bhi tumhare baap ka naam koi jaanta nahi. Rahul Gandhi ke baap ka naam sab log jaante hain...Ye Narendra, uske pita ji ko to chod hi do".(24.11) pic.twitter.com/Xf6PEUjPyj
— ANI (@ANI) November 25, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बागियों को मनाने बाड़मेर आए विलासराव मुत्तेवार ने कहा कि हम सभी बागी नेताओं को मनाने में लगे हुए हैं लेकिन इसके बावजूद नहीं माने तो पार्टी इन लोगों पर कार्रवाई करेगी.
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा कसते हुए कहा, "बीजेपी सरकार ने झूठ बोलने के सिवाय किया क्या है. पीएम नरेंद्र मोदी एक नंबर का झूठा प्रधानमंत्री है, पूरी दुनिया में ऐसा प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा."
विलासराव मुत्तेवार यही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी जो राहुल गांधी से भिड़ रहे हैं, नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से पहले कौन जानता था. आज भी पीएम नरेंद्र मोदी के बाप का नाम कोई नहीं जानता है, लेकिन राहुल गांधी के बाप का नाम तो क्या पीढ़ियों का नाम तक सभी को पता है और जिसके बाप का नाम पता नहीं वो प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी से हिसाब मांग रहे हैं. किस बात का हिसाब मांग रहे हैं."
बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राज बब्बर ने पीएम मोदी को लिए आपत्तिजनक कमेंट किए थे. उन्होंने डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां की उम्र से कर दी थी.
राज बब्बर के अलावा कांग्रेसी नेता सीपी जोशी ने भी बीते दिनों पीएम मोदी और उमा भारती की जाति-धर्म पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि 'उमा भारती एक लोधी हैं और वह हिंदू धर्म के बारे में बात करती हैं, मोदी जी हिंदू धर्म पर बात करते हैं. केवल ब्राह्मण हैं, जो इस बारे में बात नहीं करते. देश को गुमराह किया जा रहा है. धर्म और शासन दोनों अलग-अलग चीजें हैं. हर किसी को अपना धर्म मानने का अधिकार है.'