
सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि दिवंगत अभिनेत्री नूतन की पोती और अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन को बॉलीवुड में लॉन्च करने से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. इससे पहले सलमान कई नए चेहरों जैसे सूरज पांचोली, अथिया शेट्टी, वारिना हुसैन व अपने संबंधी आयुष शर्मा को लॉन्च कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन और स्नेहा उलाल जैसी कई हसीनाओं को बॉलीवुड में पहचान दिलवाई है.
सलमान ने प्रनूतन की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि,'ये लो! जहीरो (जहीर इकबाल) की हीरोइन मिल गई. स्वागत करो प्रनूतन बहल का. नूतन जी की पोती व मोन्या की बेटी को बड़े पर्दे पर पेश कर गौरवान्वित हूं.'
Yeh lo! Zahero ki heroine mil gayi. Swagat karo Pranutan Bahl ka. Proud to introduce Nutanji’s granddaughter & Monya’s daughter to the big screen. @iamzahero @pranutanbahl @nitinrkakkar @muradkhetani @ashwinvarde pic.twitter.com/aqtWhOaZil
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 17, 2018
दरअसल, प्रनूतन बीते जमाने की हिट अदाकारा नूतन की पोती हैं और एक्टर मोहनीश बहल की बेटी हैं. ये वही मोहनीश बहल हैं जिन्होंने सलमान खान की पहली हिट फिल्म मैंने प्यार किया में विलेन का रोल किया था. हालांकि इसके बाद वह दो सुपरहिट फैमिली ड्रामाज में सलमान खान के बड़े भाई के किरदार में आए. ये फिल्में थीं - हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं.
'जहिरो' का असल नाम जहीर इकबाल है, जिन्हें जहीर रतनसी के नाम से भी जाना जाता है. इन्हें मई में सलमान खान ने लॉन्च करने की घोषणा की थी. ऐसा माना जा रहा है कि अब जल्द ही सलमान की 'बेनाम' फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी जिसमें प्रनुतन और जहिरो होंगे. इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा. वहीं फिल्म को डायरेक्ट करेंगे नितिन कक्कड़.
मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन 24 साल की हैं. हालांकि मोहनीश बहल ने हमेशा कोशिश की थी कि उनकी बेटी लाइमलाइट से दूर रहें लेकिन अब ये संभव नहीं हैं. इसके अलावा प्रनूतन लॉ में ग्रेजुएट हैं और वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. प्रनूतन अपने पापा का सोशल मीडिया एकाउंट भी हैंडल करती हैं.
वैसे आपको बता दें कि अभिनय के मामले में प्रनूतन से अभी से बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. इसकी एक वजह तो ये है ही कि अपनी दादी नूतन से उनकी तुलना होगी जो शानदार अभिनय के लिए याद की जाती हैं. साथ ही नए दौर में काजोल के बराबर आने का प्रेशर भी उन पर होगा. दरअसल प्रनूतन रिश्ते में काजोल की भतीजी लगती हैं. काजोल की मम्मी तनुजा और नूतन बहनें हैं और इस रिश्ते से मोहनीश बहल और काजोल मौसेरे भाई-बहन हैं. तो अब देखते हैं कि प्रनूतन क्या दादी नूतन और बुआ काजोल की तरह बॉलीवुड में अपनी पहचान बना पाती हैं या नहीं!