
बिग बॉस-12 की सबसे चर्चित जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के रिश्ते में शो के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. दोनों के रिश्ते को लेकर बिग बॉस के शो में गजब के ट्विस्टस सामने आ रहे हैं. वीकेंड के वार में अनूप जलोटा के सीक्रेट रूम में जाने के बाद जो ट्वीस्ट दिखा वो हर किसी को हैरान करने वाला है.
शुरुआत में दर्शकों को इस कपल के बीच केमिस्ट्री मिसिंग लगी. लेकिन हालिया एपिसोड्स में दोनों के बीच खट्टी-मीठी नोंकझोक और प्यार भरी बातों ने सभी का ध्यान खींचा. अनूप जलोटा-जसलीन का अफेयर सच्चा है या TRP के लिए है, ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन अनूप को शो में जसलीन से ऐसे तगड़े झटके मिले हैं, जिसने भजन सम्राट का दिल तोड़ दिया है.
.@anupjalota dekh rahe hain unke Peeth peeche chal rahi sabhi baat, kya hain unke bina #BB12 ke ghar mein haalat? #BiggBoss12 @cpplusglobal pic.twitter.com/OcrEeydvDD
— COLORS (@ColorsTV) October 8, 2018
रविवार के एपिसोड में बिग बॉस ने बताया कि अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी में किसी एक को बाहर जाना पड़ेगा. अनूप जलोटा राजी हो गए. लेकिन वो बाहर निकल कर सीक्रेम रूम में पहुंचे. अभी तक सभी घरवालों को लग रहा है कि वे शो से बाहर हो गए हैं. इसी वजह से अनूप के जाने के बाद जसलीन समेत तमाम घरवालों का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. खुद भजन सम्राट ये सब देखकर हैरान हैं.
जसलीन अपने जोड़ीदार अनूप जलोटा के जाने के बाद अब खुद को सिंगल बता रही हैं. रोमिल से बातचीत में उन्होंने मुस्कुराकर कहा, "अब वे सिंगल हैं." यकीनन सीक्रेट रूम में बैठे अनूप के लिए ये शॉकिंग है. अनूप की गैरमौजूदगी में जसलीन ज्यादा फ्री और रिलैक्श दिख रही हैं. ये देखकर अनूप निराश हैं.
इससे पहले एक एपिसोड में जसलीन ने अनूप जलोटा को बचाने के लिए अपने कपड़े, बालों और मेकअप का बलिदान करने से मना कर दिया था. इस बात पर अनूप खासे नाराज हुए थे. उन्होंने जसलीन संग जोड़ी तोड़ते हुए ब्रेकअप कर लिया था. हालांकि बाद में पैचअप हो गया था. लेकिन भजन सम्राट बातों-बातों में जसलीन पर मेकअप को लेकर कमेंट करने से नहीं चूके.
अनूप जलोटा के जाने के बाद जसलीन की शिवाशीष से बातें बढ़ रही हैं. दोनों को एक-दूसरे संग काफी बात करते हुए देखा जा रहा है. खैर, आने वाले एपिसोड में जसलीन के कितने रूप बदलते हैं, देखना मजेदार होगा. फैंस के मन में दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कई सवाल हैं. जैसे कि और कितनी बार जसलीन अनूप जलोटा का दिल तोड़ती हैं? दोनों की चर्चित लव स्टोरी का क्या अंजाम होता है? क्या शो में ही खत्म हो जाएगी इनकी लव स्टोरी?