गुजरात के पंचमहल में एक कार नाले में गिर जाने से उनमे सवार एक ही परिवार के 7 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं 3 लोगों को बचा लिया गया जिनका इलाज किया जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार यह घटना कल रात की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हलोल-बोदिली रोड के पास मोड़ पर कार का पिछला पहिया निकल गया जिससे कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पानी से भरे नाले में गिर गई.
10 people including 7 children were present in the car when it fell in a drain in Panchmahal. 7 children have died. 3 people have been rescued & are currently undergoing treatment: AB Devdha, Police Inspector, Panchmahal, #Gujarat (12.08.18) pic.twitter.com/85tW3vhkiY
— ANI (@ANI) August 13, 2018
सभी मृतक बदोली के रहने वाले एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं जो हलोल से अपने रिश्तेदार के यहां से आ रहे थे. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जम्बूघोडा के अस्पताल में चल रहा है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है.
मृतकों की पहचान बोडेली निवासी महोम्म बिलाल (17), महोम्मद रउफ (14), महोम्मद साजीद (13), आसीना बानु (11), मोहम्मद ताहीर (11), गुल अर्फेज (13) और मोहम्मद युचिफ (7) के रूप में हुयी है.