-
ANI

गुजरात के पंचमहल में एक कार नाले में गिर जाने से उनमे सवार एक ही परिवार के 7 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं 3 लोगों को बचा लिया गया जिनका इलाज किया जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार यह घटना कल रात की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हलोल-बोदिली रोड के पास मोड़ पर कार का पिछला पहिया निकल गया जिससे कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पानी से भरे नाले में गिर गई.

सभी मृतक बदोली के रहने वाले एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं जो हलोल से अपने रिश्तेदार के यहां से आ रहे थे. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जम्बूघोडा के अस्पताल में चल रहा है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है.

मृतकों की पहचान बोडेली निवासी महोम्म बिलाल (17), महोम्मद रउफ (14), महोम्मद साजीद (13), आसीना बानु (11), मोहम्मद ताहीर (11), गुल अर्फेज (13) और मोहम्मद युचिफ (7) के रूप में हुयी है.