Merder
सांकेतिक तस्वीररायटर्स फाइल

उत्तर प्रदेश के औरैया शहर के नारायणपुर इलाके में रविवार को जमीन के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट और गोलीबारी में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. इस मामले में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य कमलेश पाठक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अधिवक्ता मंजुल चौबे और विधान परिषद सदस्य कमलेश पाठक के परिवार के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद था. आरोप है कि पाठक और उनके भाई अपने समर्थकों के साथ आये और मारपीट और बवाल के बाद गोलीबारी करने लगे.

इस दौरान अधिवक्ता मंजुल और उसकी बहन को गोली लग गयी. बहन की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मंजुल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोहरे हत्याकांड के बाद तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

वारदात के बाद पुलिस ने कमलेश पाठक और उनके भाइयों सन्तोष तथा रामू समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. क्षेत्रीय अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.