-

रेनॉ क्विड (Renault Kwid) अगले महीने से महंगी हो जाएगी। फ्रांसीसी कार कंपनी रेनो ने अगले महीने से भारत में अपने क्विड मॉडल के दाम तीन प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है। रेनॉ ने कहा है कि वह बढ़ती उत्पादन लागत के असर को घटाने के लिए यह कदम उठा रही है। रेनॉ क्विड की नई कीमत 1 अप्रैल से लागू होगी। अभी क्विड की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.66 लाख से 4.63 लाख रुपये के बीच है।

क्विड दो इंजन ऑप्शन में आती है। इसमें एक 0.8-लीटर का इंजन है, जो 54 PS का पावर और 72 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.0-लीटर इंजन है, जो 68 PS का पावर और 91 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। 1.0-लीटर वाले इंजन में 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन है।

रेनॉ ने हाल ही में क्विड को सेफ्टी और कम्फर्ट फीचर्स से अपडेट किया है। इनमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD) और ड्राइवर साइड एयरबैग शामिल हैं। इनके अलावा इसमें सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग कैमरा और ओवरस्पीड अलर्ट फीचर भी दिया गया है। साथ ही क्विड के इन्फोटेनमेंट सिस्टम में ऐपल कारप्ले व ऐंड्रॉयड ऑटो भी शामिल किया गया है।

पिछले सप्ताह टाटा मोटर्स ने भी अप्रैल से अपने वाहनों के दाम 25,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी। रेनो से पहले टोयोटा और जगुआर लैंड रोवर भी अपने चुनिंदा वाहनों के दाम अप्रैल से बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।