-
facebook

विश्व के जाने माने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में अब तक आप दोस्तों को ढूंढकर या नए दोस्त बनाकर उनके साथ चैटिंग करते थे या तस्वीरें और विचार शेयर करते थे. लेकिन अब फेसबुक एक नया फीचर लेकर जल्द आपके पास आ रहा है जिससे आप ऑनलाइन डेटिंग के अलावा लाइफ पार्टनर भी ढूंढ सकते हैं. मार्केट में बंबल और टिंडर जैसे कई डेटिंग एप पहले से उपलब्ध हैं. ऐसे में फेसबुक के साथ उनकी कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

फेसबुक ने कुछ समय पहले इसको लेकर घोषणा भी की थी और अब इस एप के लिए सबसे पहले टेस्टिंग कोलंबिया में शुरु भी हो गई है. 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के युवा इसका फायदा उठा सकेंगे. हालांकि डेस्कटॉप यूजर्स को इस सर्विस का फायदा नहीं मिलेगा. फिलहाल ये सेवा बिलकुल मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है. फेसबुक के प्रॉडक्ट मैनेजर नाथन शार्प ने द वर्ज को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, 'डेटिंग एक ऐसी चीज है, जिसे सालों से हमने फेसबुक पर होते हुए देखा है और अब बस हमने इसे और आसान बना दिया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका हिस्सा बनें. हमने सोचा कि यही सही वक्त है.'

-
Pixabay/insspirito

वहीं ये अन्य डेटिंग एक टिंडर और बम्बल से काफी अलग भी है. इसमें खास ये है कि यूजर को उनकी पसंद के हिसाब से मैच की चॉयस दी जाएगी. वे अपने हिसाब से अपने डेट को पसंद कर सकते हैं.

अगर आप सोच रहे हैं कि यह कैसे काम करेगा तो जानिए इसके कुछ ख़ास फीचर.

  1. अलग होगी आपकी डेटिंग प्रोफाइल: अगर आप इस बात को लेकर टेंशन में हैं कि डेटिंग प्रोफाइल बनाने के बाद फेसबुक पर मौजूद आपके दोस्तों और परिवार वालों को इसके बारे में पता चल जाएगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि डेटिंग प्रोफाइल आपके फेसबुक न्यूज़ फीड से बिल्कुल अलग होगी.
  2. आप प्राइवेसी सेटिंग का भी कर सकते हैं इस्तेमालः अगर आपके प्रोफाइल की बात करें तो इसमें सिर्फ आपके नाम और उम्र का इस्तेमाल किया जाएगा. आप इसका चुनाव कर सकते हैं कि आपको अपने बारे में क्या शेयर करना है जैसे हाइट, रिलिजन, जॉब टाइटल आदि. आप अपने पर्सनैलिटी से जुड़े सवालों के भी जवाब दे सकते हैं जैसे "What does your perfect day look like?" आदि. इसके अलावा आप iOS के लिए 9 और एंड्रॉयड के लिए 12 फोटो या फिर डेटिंग के सवालों के जवाब दे सकते हैं जो आपके कन्वर्सेशन को स्टार्ट करने में मदद करेंगे. मैच के लिए 100 किलोमीटर तक की दूरी को सेट कर सकते है इसके अलावा डिस्टेंस, एज, हाइट, रिलिजन के फिल्टर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  3. नहीं होगा कोई swiping फीचरः आपके प्रोफाइल बनाने के बाद Facebook Dating एक अल्गोरिदम का इस्तेमाल कर आपके लिए मैच ढूंढने का काम करता है. इसका मतलब यह है अन्य डेटिंग ऐप्स की तरह आपको कोई स्वाइप नहीं करना होगा. फेसबुक आपको सजेशन देगा जिसमें आपको सिर्फ अपना चुनाव करना होगा. आपको पसंद करने के लिए किसी का इंतजार नहीं करना होगा और उसके बाद आपको मैसेज भी नहीं करना होगा. इसकी जगह आपका मैसेज उनके "Interested" टैब में चला जाएगा और अगर वे आपको दोबारा मैसेज करते हैं तो वह आपके "Conversations" टैब चला जाएगा. Facebook Dating में जब आप किसी के डेटिंग प्रोफाइल पर जाकर "Interested" पर क्लिक करते हैं तो आप कन्वर्सेशन को स्टार्ट करने के लिए कुछ मैसेज लिखते हैं. इसके बाद वह आपके मैसेज को देखेगा और आपको "Interested" एरिया में रिप्लाई करेगा. अगर वह आपको रिप्लाई करता है तब कन्वर्सेशन आगे बढ़ती है.
    -
  4. मिलेगा सेपरेट Inbox: Facebook Dating के मैसेजे के लिए आपको अलग से सेपरेट inbox मिलेगा जिससे आप अपने डेटिंग और पर्सनल मैसेज को अलग-अलग कर सकें.
  5. टेकक्रंच के अनुसार इस ऐप में आपको लोगों कि असल उम्र और जगह पता चलेगी जिससे कोई आप से फ्रॉड नहीं कर पाएगा.
  6. Facebook Dating में आपको अपने इंट्रेस्ट के अनुसार ही मैच मिलेंगे. जब आप अपने लिए सुझाए गए मैच को देखेंगे तो उसमें ज्यादातर मैच आपके प्रिफ्रेंस के अनुसार ही होंगे.
  7. आप इसमें यह भी डिसाइड कर सकते हैं कि कौन आपका प्रोफाइल देखे. डेटिंग फीचर में आपकी ओर से सुझाए गए मैच और आपको सुझाए गए मैच ही आपकी डेटिंग प्रोफाइल को देख सकते हैं. इसका मतलब यह है कि आपके फेसबुक फ्रेंड और जिन्होंने आपको ब्लॉक कर रखा है वो आपके डेटिंग प्रोफाइल को नहीं देख पाएंगे.
  8. प्राइवेसी भी कर सकेत हैं सेट- अगर आप किसी से अन्कम्फर्टेबल महसूस करते हैं तो आप उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने दोस्त के दोस्त को एड और हाइड कर सकते हैं.