हावड़ा में फरारी के डिवाइडर से टकराने के बाद कोलकाता के नामी व्यापारी की मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर)
हावड़ा में फरारी के डिवाइडर से टकराने के बाद कोलकाता के नामी व्यापारी की मौत हो गई. (सांकेतिक तस्वीर)विकिमीडिया कॉमन्स

रविवार, 3 जून की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 6 पर एक फरारी कार के सड़क पर बने डिवाइडर से टकराने के बाद कोलकाता के एक नामचीन व्यापारी की बेहद दर्दनाक मौत हो गई.

मृतक की पहचान एमएल राॅय एंड कंपनी सेनिटेशंस प्रा. लि. के निदेशक शिबाजी राॅय के रूप में हुई है. यह दुर्घटना पाकुरिया फ्लाईओवर के नजदीक उस समय हुई जब राॅय अपने परिजनों और दोस्तों के साथ लबी ड्राईव से लौट रहे थे. बताया जाता है कि अन्य सभी भी हाई-एंड स्पोर्टस कार में सवार थे.

राॅय की कार सात कारों में काफिले में पांचवे स्थान पर थी. द टाईम्स आॅफ इंडिया के मुताबिक इस काफिले में एक मर्सिडीज बेंज एस क्लास (एसएलसी 43 एएमजी), एक लैंबोर्गिनी गैलार्डो, एक फरारी 488 स्पाईडर, एक बीएमडब्लू आई8, एक पाॅर्श बाॅक्सस्टर, एक वोक्सवैगन पोलो जीटीआई और एक मृतक व्यापारी द्वारा अपने मित्र से मांगी हुई फरारी कैलिफोर्निया टी शामिल थीं.

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फरारी अचानक बड़ी तेजी से सीधे हाथ की तरफ मुड़ी और पकुरिया फ्लाइओवर की गार्डरेल्स में जा घुसी. उसने यह भी लिखा कि उसके सामने जा रहे एक ट्रक ने अचानक अपनी गति काफी कम कर दी. यह स्पोर्टस कार जाकर पुल पर लगी लोहे की ग्रिलों में जा घुसी जिसके चलते उसका इंजन दो भागों में बंट गया और व्यापारी की छाती में फंस गया. हालांकि कार में एयरबैग लगा था लेकिन वह भी राॅय को बचाने में नाकाम रहा.

चूंकि मौके पर कार को खोलने और राॅय को बाहर निकालने का कोई उचित औजार मौजूद नहीं था वे करीब एक घंटे तक उसी स्थिति में फंसे रहे और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. उन्हें रविवार की दोपहर को कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में मृत घोषित किया गया.

राॅय के साथ उसी कार में सफर रही उनके एक मित्र की बेटी भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुईं जिनका ईलाज सीएमआरआई में किया जा रहा है.

इस बीच पुुलिस दुर्घटना के कारणों का जाच कर रही है. टीओआई ने हावड़ा के एसपी (ग्रामीण) गौरव शर्मा के हवाले से लिखा, ''हम सभी संभावित कोंणों से जांच कर रहे हैं जिनमें चालक के आवरस्पीड करने या फिर सामने चल रहे ट्रक के अचानक धीमे हो जाने जैसे कारण शामिल हैं.''

डोमजुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ''किसी को भी ट्रक का नंबर याद नहीं है और मौके पर किसी सीसीटीवी के मौजूद न होने के चलते हमें उसका पता लगाने में काफी दिक्कत आ सकती है.''

43 वर्षीय मृतक अपने पीछे पत्नी, 17 वर्षीय बेटा, माँ और छोटे भाई को छोड़ गए हैं.