हार्ले-डेविडसन ब्लू एडीशन दुनिया की सबसे महंगी बाईक है
हार्ले-डेविडसन ब्लू एडीशन दुनिया की सबसे महंगी बाईक हैharley-davidson-graubuenden.ch
  •  हार्ले-डेविडसन के ब्लू एडीशन को ज्यूरिख में दुनिया के सामने पेश किया गया
  • हद से ज्यादा महंगी यह बाईक अपने तरह की इकलौती कस्टम-मेक है
  • सोने और हीरों का व्यापक उपयोग इस ब्लू-एडीशन को वास्तव में संग्रहकर्ताओं की पसंद बनाता है

बेहद प्रतिष्ठित अमरीकी मोटरसाईकिल निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन अपनी क्रूजर और टूरिंग बाईक की प्रीमियम रेंज के लिये दुनियाभर में जाना जाता है. भारत में हार्ले द्वारा पेश किया जाने वाला सबसे महंगा माॅडल सीवीओ लिमिटेड है जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है. हालांकि हार्ले-डेविडसन के इकलौते ब्लू-एडीशन की कीमत बेहद चैंकाने वाली 13 करोड़ रुपये है.

हार्ले-डेविडसन का ब्लू एडीशन मूलतः स्विस घड़ी और गहनों के डिजाइनर बुचेरर और जर्मनी के कस्टम बाईक डिजाइनर बुंडनरबाइक के दिमाग की उपज है. बुंडनरबाइक को दुनियाभर में हार्ले-डेविडसन की बाईक्स के संशोधन और अनुकूलन के लिये जाना जाता है.

इस बाईक की कीमत 1.88 मिलियन अमरीकी डाॅलर है जो भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 13 करोड़ रुपये होती है.

हार्ले-डेविडसन ब्लू एडीशन को ज्यूरिख में दुनिया के सामने पेश किया गया
हार्ले-डेविडसन ब्लू एडीशन को ज्यूरिख में दुनिया के सामने पेश किया गयाwww.harley-davidson-graubuenden.ch

हमने हार्ले-डेविडसन के इस विशेष ब्लू-एडीशन की 10 ऐसी खूबियों को संकलित किया है जो आपके लिये जानना बेहद जरूरी है

  1. अमरीकी बाईक निर्माता कंपनी ने इस दुर्लभ कस्टम संस्करण के जरिये दुनिया की सबसे महंगी बाईक का खिताब अपने नाम कर लिया है जो इससे पहले 1951 की विंसेंट ब्लैक थंडर के पास था जिसकी कीमत 6.3 करोड़ रुपये थी.
  2. हार्ले-डेविडसन ब्लू-एडीशन इस मोटरसाईकिल निर्माता के क्रूजा साॅफ्टेल स्लिम एस पर आधारित है.
  3. इस बाईक के उत्पादन में 2500 श्रमिक घंटे और डिजाइन करने में एक वर्ष का समय लगा
  4. यह बाईक 360 हीरों से सुसज्जित है और इसमें सोने के पानी चढ़े थ्राॅटल वाॅल्व्स और स्क्रू लगे हैं
  5. इस बाईक के टैंक के दोनों तरफ दो ''सेफ'' लगे हुए हैं
    पत्रावी ट्रेवलटेक दो पर आधारित कार्ल एफ बुचेरर की विशेष घड़ी बाईक में लगी एक महंगी विशेषता है
    पत्रावी ट्रेवलटेक दो पर आधारित कार्ल एफ बुचेरर की विशेष घड़ी बाईक में लगी एक महंगी विशेषता हैharley-davidson-graubuenden.ch
  6. इनमें से एक सेफ में कार्ल एफ बुचेरर की विशेष घड़ी लगी है जो पत्रावी ट्रेवलटेक दो पर आधारित है
  7. दूसरी सेफ में बुचेरर की फाइन ज्वेलरी की एक 5.40 कैरेट हीरे वाली साॅलीटेयर हेवन रिंग (अंगूठी) जड़ी हुई है
    टैंक के शीर्ष पर बुचेरर की फाइन ज्वेलरी की एक 5.40 कैरेट हीरे वाली साॅलीटेयर हेवन रिंग (अंगूठी) लगी है
    टैंक के शीर्ष पर बुचेरर की फाइन ज्वेलरी की एक 5.40 कैरेट हीरे वाली साॅलीटेयर हेवन रिंग (अंगूठी) लगी हैharley-davidson-graubuenden.ch
  8. इस ब्लू-एडीशन में 1888 सीसी का वी ट्विन इंजन लगा हुआ है जो 100 एचपी पावर विकसित करते हुए 188.8 प्रति घंटे की गति तक पहुंच सकता है. इस बाइक का वजन 388 किलोग्राम है और इसे सिर्फ उंगली को स्कैन करके ही स्टार्ट किया जा सकता है
  9. इस गाढ़े नीले रंग को पाने लिये पहले पूरी बाइक को चांदी से पेंट किया गया. इसके बाद उसपर रंग की छः परतें चढ़ाई गईं और फिर एक गुप्त तकनीक को इस्तेमाल करते हुए अंतिम रंग तक पहुंचा गया
  10. अगर आप हार्ले-डेविडसन के इस विशेष ब्लू-एडीशन को भारत लाने की योेजना बनाते हैं तो आपको अपनी जेब से 25 करोड़ रुपये से अधिक ढीले करने पड़ेंगे. यह कीमत भारत में राॅल्स-राॅयेस फैंटम की 2 कारों की एक्स शोरूम कीमत से भी अधिक है.