एक एनआरआई को दिल्ली आने वाली उड़ान के दौरान महिला के साथ अश्लील हरकत करने के लिये गिरफ्तार किया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)
एक एनआरआई को दिल्ली आने वाली उड़ान के दौरान महिला के साथ अश्लील हरकत करने के लिये गिरफ्तार किया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)क्रिएटिव कॉमन्स

एक चौंकाने वाली घटना जो किसी भी महिला के लिये बेहद शर्मिंदगी भरी हो सकती है, में एक सहयात्री ने दिल्ली आ रही फ्लाईट में एक महिला के साथ अश्लील हरकत की. 58 वर्षीय आरोपी एनआरआई को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंस्ताबुल से आ रही इस फ्लाईट के उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी की पहचान पेशे से व्यवसाई कृष्णा रिजहल के रूप में की गई है. पीड़ित महिला रिजहल के बगल वाली सीट पर ही बैठी थी जब उसने उसे परेशान करना शुरू कर दिया.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा, ''यह पता चला था कि रूसी पासपोर्ट धारक एक एनआरआई पुरुष यात्री ने अपनी बगल वाली सीट पर बैठी महिला के सामने ही अपनी पैंट की जिप खोली और अश्लील हरकत करने लगा.''

उन्होंने आगे बताया, ''महिला द्वारा शिकायत करने पर केबिन क्रू ने उस पुरुष यात्री को वहां से उठाकर दूसरी सीट पर भेज दिया था.''

आइजीआई हवाई अड्डे के पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि पीड़ित ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर (100) डायल कर अपने साथ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके अलावा एयरलाइंस के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा भी सोमवार की सुबह तुर्किश एयरलाइंस की दिल्ली में उतरने वाली उड़ान में एक ''उपद्रवी यात्री'' के होने की सूचना दी थी.

स्क्राॅल ने नाम न छापने की शर्त पर एक सीआईएसएफ अधिकारी क हवाले से लिखा, ''उड़ान के उतरते ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के त्वरित प्रतिक्रिया दल और क्षेत्र के प्रभारी को विमान में तैनात कर दिया गया.''

रिजहल को बाद में दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (किसी महिला का अपमान करने के इरादे से प्रयोग किये गए शब्द, इशारे या कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी महिला यात्री को उड़ान के मध्य में यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा हो.

उड़ानों के दौरान अक्सर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाएं होती रहती हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
उड़ानों के दौरान अक्सर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाएं होती रहती हैं. (सांकेतिक तस्वीर)क्रिएटिव कॉमन्स

जनवरी के महीने में एक अमरीकी उड़ान पर यात्रा कर रहे एक भारतीय यात्री को मिशिगन में संघीय अधिकारियों द्वारा तब गिरफ्तार किया गया था जब एक महिला ने उसपर नींद के दौरान यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. महिला का कहना था कि नींद से जागने पर उसने पाया कि उसकी कमीज और पैंट के बटन खुले थे और उस आदमी के हाथ उसकी पैंट के अंदर थे.