हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टरIANS

भले ही हरियाणा के चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी की सीटों में कमी आई हो, लेकिन राज्य के चुनाव में बीजेपी को बीते चुनाव की अपेक्षा 3 प्रतिशत अधिक वोट मिला है। बीजेपी ने इस चुनाव में कुल 36.4 प्रतिशत वोट हासिल किए, जबकि 2014 के चुनाव में पार्टी को सिर्फ 33.2 प्रतिशत वोट ही मिले थे। हालांकि अगर लोकसभा चुनाव के परिणामों से तुलना करें तो संसदीय चुनाव में 58 पर्सेंट वोट पाने वाली बीजेपी को इस बार बड़ा नुकसान होता दिखा।

दूसरी ओर पार्टी में आंतरिक कलह के बावजूद कांग्रेस पार्टी ने बीते चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में करीब 8 फीसदी ज्यादा वोट हासिल किए। 2014 के चुनाव में कांग्रेस को कुल 20.58 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन इस बार पार्टी ने 28.1 फीसदी वोट हासिल किए।

पिछले चुनाव में 15 सीट जीतने वाली कांग्रेस को इस बार हरियाणा में 31 सीटों पर जीत मिली। कांग्रेस के अलावा बीजेपी को 40, जेजेपी को 10 और निर्दलीय उम्मीदवारों को 7 सीट पर जीत मिली। जेजेपी ने इस चुनाव में करीब 27.33 फीसदी वोट हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया।

दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटालाTwitter / @ANI

राज्य में किसी वक्त सत्ता का नेतृत्व करने वाली इंडियन नैशनल लोक दल को इस चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। आईएनएलडी को इस बार सिर्फ इलानाबाद की सीट पर जीत मिल सकी, जहां पार्टी के नेता अभय चौटाला चुनाव लड़ रहे थे। बीते चुनाव में 24.11 फीसदी वोट हासिल करने वाली आईएनएलडी को इस बार सिर्फ 2.45 फीसदी वोट ही मिले।

जेजेपी से समझौता तोड़कर हरियाणा की 87 सीट पर चुनाव लड़ने वाली बीएसपी को 4.11 फीसदी वोट मिले, हालांकि बीएसपी एक भी सीट नहीं जीत सकी। बीएसपी के अलावा आम आदमी पार्टी को भी हरियाणा में अपने पहले चुनाव के दौरान निराशा हाथ लगी। इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी को सिर्फ 0.48 फीसदी वोट मिल सके।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.