दक्षिण कोरियाई मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी A9 (2018) मंगलवार को लॉन्च कर दिया. यह दुनिया का पहला रियर क्वाड कैमरे वाला स्मार्टफोन है. फोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं, इन कैमरों में टेलीफोटो, अल्ट्रा-वाइड और डेप्थ सेंसर्स का प्रयोग किया गया है. फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो फेस अनलॉक फंक्शनाल्टी के साथ आता है.

इनफिनिटी डिस्पले के साथ आने वाले गैलेक्सी ए9 में 660 ऑक्टाकोर क्वालकैम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है. फोन में 8 GB की रैम है और यह 3D ग्लास कवर्ड बैक के साथ आता है. इसके अलावा इसका वेस वेरिएंट 6 GB रैम के साथ आता है. 6 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपये और 8 GB वाले वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है. फोन बबलगम पिंक, केवियर ब्लैक और लेमोनेड ब्लू कलर में आता है.

-
Samsung India Press Kit

गैलेक्सी A9 (2018) को आप ऑनलाइन एयरटेल स्टोर, अमेन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और सैमसंग शॉप से खरीद सकते हैं. ऑफलाइन मार्केट में यह 28 नवंबर से मिलना शुरू हो जाएगा. अगर आप भी इसे लेना चाहते हैं तो आज से प्री-बुक करा सकते हैं. अगर आप फोन खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक के डेबिट/ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 3000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा.

सैमसंग ने भारती एयरटेल से भी करार किया है. इस करार के तहत 6GB रैम वाला Galaxy A9 आपको एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर 3690 रुपये की डाउन पेमेंट और 2349 रुपये की ईएमआई पर मिलता है. वहीं इसके 8 GB रैम वाले वर्जन के लिए आपको 4,890 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी और 2,449 रुपये की ईएमआई देनी होगी. ड्युल सिम (Nano) वाला सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) एंड्रायड ओरियो 8.0 पर रन करता है. 6.3 इंच की फुल एचडी डिस्पले के साथ आने वाले फोन में ऑक्टा- कोर क्वालकैम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है.

-
Samsung India website (screen-grab).

फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है, दूसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल का है जो टेलीफोटो है और इसमें 2X ऑप्टिकल जूम दिया गया है. तीसरे कैमरे के तौर पर 8 मेगापिक्सल का 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.4 है. चौथा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो डेप्थ कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है.

कंपनी के मुताबिक कम रौशनी में प्राइमी कैमरा पिक्सल बाइनिंग यूज करके एक में 4 पिक्सल ऐड करता है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें फेस अनलॉक टेक्नॉलॉजी भी दी गई है. फिंगरप्रिंट स्कैनर इस स्मार्टफोन के रियर में है.

-
KVN Rohit/IBTimes India

Galaxy A9 (2018) में 3,800mAh की है और कंपनी के मुताबिक इसमें फास्ट चार्जिंग दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth 5.0 और यूएसबी टाइप सी दिए गए हैं. इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है.