सोमनाथ चटर्जी की फाइल फोटो.
सोमनाथ चटर्जी की फाइल फोटो.ADALBERTO ROQUE/AFP/Getty Images

पूर्व लोकसभाध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी, जिन्हें बुधवार को सेरिब्रल अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, की हालत गंभीर बताई जा रही है.

89 वर्षीय वामपंथी दिग्गज को कोलकाता के बेली व्यू कैंब्रिज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

समाचार एजेंसी एएनआई अस्पताल के सूत्रों के हवाले से खबर दी, "यह एक मध्यम आकार के थक्के के साथ एक हीमोराजिक स्ट्रोक था जो सामान्य है, लेकिन 89 वर्ष की उम्र के मरीज़ के लिए खतरनाक है." द वीक के अनुसार, चटर्जी को गहन चिकित्सा केंद्र (आईसीयू) में रखा गया है.

सीपीआई (एम) के वरिष्ठ सदस्य रहे सोमनाथ दा की तबियत सोमवार, 25 जून को बिगड़ी थी, जिसके बाद उनका इलाज घर पर ही किया जा रहा था. हालत अधिक खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

सोमनाथ चटर्जी कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के प्रमुख नेताओं में से एक रहे हैं. फिलहाल वह किसी पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं. वह 2004 से 2009 तक लोकसभा स्पीकर के पद पर आसीन रहे.