सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीररायटर्स

महाराष्ट्र के सुरक्षा बल के एक जवान को 11 मई को भारत के मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर एक नन्ही बच्ची की जान बचाने के चलते नायक का दर्जा दिया जा रहा है.

सचिन पोल ने महालक्ष्मी रेलवे स्टेशन पर एक नन्ही बच्ची को चलतह हुइ ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए देखा. अचानक ही लड़की फिसलकर ट्रेन और प्लेटफाॅर्म के बीच के खाली स्थान में गिरने को हुई.

सौभाग्य से पोल की नजर इस घटना पर पड़ी और उन्होंने तुरंत दौड़कर उस बच्ची को चलती ट्रेन के नीचे कुचलने से बचाया. बच्ची को बचाने के बाद वह उसे सुरक्षित स्थान पर लेकर गया बौर इस बीच कई लोग उनकी ओर आते देखे जा सकते हैं.

यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्विटर पर इस वीडियो फुटेज को साझा कर पोल की त्वरित सोच और सूझबूझ की सराहना की.

इस लेख को लिखे जाने के समय तक इस ट्वीट को 7200 से अधिक रिट्वीट और 20,200 से अधिक लाईक्स मिल चुके थे.

इसी साल फरवरी के महीने में उत्तर प्रदेश के पिलखुवा में एक तेज रफ्तार ट्रेन द्वारा 6 युवाओं को कुचल दिया गया था. खबरों के मुताबिक 14 से 16 वर्ष के मध्य के यह सभी किशोर दैनिक मजदूर थे और कानों में ईयरफोन लगाकर संगीत सुनते हुए रेल की पटरियों पर चल रहे थे.