सीबीएसई द्वारा 29 मई को वर्ष 2018 के दसवीं के नतीजों की घोषणा की गई. (सांकेतिक तस्वीर)क्रिएटिव कॉमन्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं में कम अंक आने ने परेशान दो छात्रों ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस का कहना है कि एक मृतक की पहचान द्वारका के एम.आर. विवेकानंद माॅडल स्कूल के 17 वर्याीय छात्र रोहित कुमार मीणा के रूप में हुई है.

ककरोला क्षेत्र के रहने वाले मीणा के बोर्ड की परीक्षा में 59 प्रतिशत अंक आए थे और उसने अपने कमरे में आत्महत्या की. उसे तुरंत एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस के अनुसार उन्हें दोपहर करीब 3.45 बजे घटना की सूचना मिली. हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन पुलिस को शक है कि वह अपने नतीजों को लेकर परेशान था.

दूसरी घटना में, दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज में रहने वाले 15 वर्षीय छात्र प्रयाग पांडे का शव उनके घर पर छत के पंखे से झूलता मिला.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ''वह रायन स्कूल की छात्रा थी और बोर्ड परीक्षाओं में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे. वह आगे विज्ञान की पढ़ाई करना चाहती थी लंकिन प्रतिशत कम होने के चलते इसमे दाखिला नहीं मिल सकता था.''

उन्होंने बताया कि इसी कारण के चलते उसने छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.

उन्होंने आगे बताया कि मृतका के पिता ईडी में प्रवर्तन अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं.