-
ANI Screenshot

असम विधानसभा के उपाअध्यक्ष हाल ही में अपने स्वागत समारोह के दौरान हाथी की सवारी करना चाहते थे लेकिन शायद हाथी को यह बात पसंद नहीं आई. कृपानाथ मल्लाह हाल ही में असम विधानसभा के उपाअध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं. वह विधानसभा के डिप्टी स्पीकर बनने के बाद मल्लाह करीमगंज जिले के अपने विधानसभा क्षेत्र रातबारी पहुंचे थे. यहां उनके समर्थकों ने उनके लिए एक स्वागत समारोह आयोजित किया.

इसी दौरान डिप्टी स्पीकर चुने गए भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृपानाथ मल्लाह शनिवार 6 अक्टूबर को शर्मिंदगी का शिकार हो गए. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें बीजेपी विधायक का स्वागत करने आए समर्थक भी नजर आ रहे हैं और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृपानाख मल्लाह हाथी पर बैठे हैं.

इस दौरान हाथी अचानक भागना शुरु कर देता है और ऊपर बैठे महावत और विधानसभा उपाध्यक्ष अपना संतुलन खोकर नीचे गिर जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृपानाथ मल्लाह को हाथी पर बैठाकर रैली निकाली जा रही थी. नीचे गिरने के बाद डिप्टी स्पीकर के समर्थक तेजी से उनकी ओर दौड़े और उन्हें उठाया. इस दौरान मल्लाह ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह ठीक हैं.