-
IANS

नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की समुद्री शाखा लोगों को हमले करने के लिए प्रशिक्षित कर रही है। इसके साथ ही उन्‍होंने देश को भरोसा दिया कि भारतीय नौसेना इस तरह के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

नौसेना प्रमुख ने पुणे में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम तटीय सुरक्षा से जुड़े सभी पक्ष सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि समुद्र से कोई घुसपैठ न हो। उन्होंने कहा, 'हमें खुफिया (सूचना) मिली हैं कि जैश-ए-मोहम्मद की एक अंडरवाटर विंग को जल क्षेत्र से हमले करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है और यह एक बदलाव है।'

एडमिरल सिंह ने कहा, 'लेकिन हम इस तरह के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।' नेवी चीफ से आतंकवाद के बदलते स्वरूप और उससे निपटने के लिए नौसेना की तैयारी के बारे में सवाल पूछा गया था। नौसेना प्रमुख ने कहा,'भारतीय नौसेना, समुद्री पुलिस, राज्य सरकारें और अन्य एजेंसियां यह सुनिश्चित कर रहे है कि समुद्र से घुसपैठ नहीं हो।'

नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि हमनें 26/11 के मुंबई हमले के बाद भारत के तटों की सुऱक्षा बढ़ा दी है। नौसेना यह भरोसा दिलाती है कि समुद्री मार्ग से कोई घुसपैठ नहीं कर पाएगा। इसके साथ ही हम हिंद महासागर में चीनी सैनिकों की गतिविधियों पर भी नजर रख रहे हैं। चीन वैश्विक शक्ति बनना चाहता है इसलिए वे इस क्षेत्र में आएंगे। नौसेना के लिए देश का हित सबसे ऊपर है। इसके खिलाफ कुछ भी होगा तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।

बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्‍य में सुरक्षा एजेंसियों की चौकस निगरानी के कारण घुसपैठ करने में नाकाम रहने वाले पाकिस्‍तानी आतंकवादी अ‍ब भारत में घुसपैठ के लिए नए रास्‍ते तलाश रहे हैं। पिछले दिनों सुरक्षा एजेंसियों ने आगाह किया था कि पाकिस्‍तानी आतंकवादी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा के 6 आतंकी श्रीलंका के रास्‍ते तमिलनाडु के कोयंबटूर में घुस गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी श्रीलंका के रास्‍ते भारत में प्रवेश किए हैं। इन 6 आतंकवादियों में एक पाकिस्‍तानी और एक श्रीलंका का तमिल आतंकी है। ये सभी आतंकवादी मुस्लिम हैं लेकिन उन्‍होंने हिंदुओं की तरह से वेशभूषा धारण कर रखा है। लश्‍कर आतंकवादियों ने तिलक और भभूत लगा रखा है। इस घुसपैठ को देखते हुए राजधानी चेन्‍नै समेत पूरे राज्‍य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

बता दें कि कश्मीर पर भारत सरकार के रुख से आतंकवादियों के बीच हलचल है। आतंकी किसी तरह कश्मीर घाटी के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देकर अशांति फैलाना चाहते हैं। धारा 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान भी बार-बार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। ऐसे में सूत्र यह बताते हैं कि पाकिस्तान आतंकवादियों का सहारा लेकर देश के माहौल को खराब करने की साजिश रच रहे हैं।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।