-
Instagram

आंख मारने वाले एक दृश्य को लेकर सोशल मीडिया में सुर्खियों में आईं मलयाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर इस साल देश में गूगल पर सबसे अधिक ढूंढे (सर्च) जाने वाली शख्सियत रहीं. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान जैसे सितारों को भी पीछे छोड़ दिया. पहली बार ऐक्ट्रेस सनी लियोनी टॉप पांच में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सिलेब्रिटी लिस्ट से बाहर हो गई हैं. गूगल के 'इयर इन सर्च' में वारियर भारत में सबसे अधिक खोजी गयी शख्सियतों में पहले स्थान पर रहीं.

इसके बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास, हरियाणवी गायिका सपना चौधरी, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर के पति आनन्द आहूजा, अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान, अभिनेता सलमान खान, ब्रिटिश राजकुमार हैरी से विवाह करने वाली अभिनेत्री मेगन मर्केल, भजन गायक अनूप जलोटा और फिल्म-निर्माता एवं दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पति बोनी कपूर का स्थान आता है. वैश्विक स्तर पर मर्केल पहले स्थान पर रहीं.

पूर्व अमेरिकी अभिनेत्री ने इस साल की शुरुआत में राजकुमार हैरी से विवाह किया था. इस सूची में गायिका डेमी लोवेटो, अभिनेता सिलवेस्टर स्टैलोन, अभिनेता लोगान पॉल और टीवी शख्सियत ख्लो कर्दीशियां का स्थान आता है. दिग्गज सर्च इंजन वेबसाइट पर ढूंढे जाने वाले प्रमुख गानों में नेहा कक्कड़ का दिलबर-दिलबर, अरिजीत सिंह का तेरा फितूर और आतिफ असलम का देखते-देखते शामिल हैं.

-
Google Trends

इस साल के शुरुआत में फिल्‍म 'ओरू अदार लव' के पहले गाने के टीजर में अपनी आंख मारने की अदाओं से प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया सनसनी बन गई थीं. आज प्रिया प्रकाश का जलवा किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर प्रिया प्रकाश के 60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है. इनके फॉलोअर्स की संख्या जानकर ही आप प्रिया प्रकाश की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं.