सत्यजीत दुबे
सत्यजीत दुबेHardly Anonymous Communications

मराठी फीचर फिल्म से अपनी शुरूआत करने के बाद संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस ने प्रस्थानम के जरिए हिन्दी फिल्मों की शुरूआत की है। अब यह हाउस नई प्रतिभा को आगे बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है और इसकी शुरूआत सत्यजीत दुबे से की गई है, जो फिल्म में संजय दत्त के छोटे बेटे की भूमिका में हैं।

सत्यजीत अपने स्क्रीन आइडल संजय दत्त के साथ काम करने से काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इसे अपने कॅरियर की सबसे बड़ी फिल्म करार दिया है। अब अफवाह यह है कि इस प्रोडक्शन हाउस ने सत्यजीत दुबे के साथ एक साथ तीन फिल्मों के लिए डील किया है। इसके पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि मान्यता दत्त को इस युवा अभिनेता में अभिनय के काफी स्कोप दिखें हैं और इस कारण उन्होंने सत्यजीत को इस प्रोडक्शन हाउस के तीन नए प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है।

चूंकि दुबे के लिए अगली परियोजना की शुरूआत हो चुकी है और वे इस प्रोडक्शन हाउस के साथ दो अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम करने वाले हैं। दूसरी ओर संजय दत्त, दुबे को अभिनय की बारीकियां सीखाने के साथ ही इस क्षेत्र में बेहतर तरीके से लाने का प्रयास कर रहे हैं, और वे चाहते हैं कि सत्यजीत दुबे बेहतरीन काम कर सकें।

इस संबंध में सत्यजीत कहते हैं, "संजू सर मुझे अपनों में से ही एक मानते हैं। वह और मान्यता मैम हमेशा ही बड़े प्यार और गर्मजोशी के साथ मुझसे पेश आते हैं। अपने इस सफर की शुरूआत में जब मैं उनसे मिला था, उस वक्त मैं उनके लिए बिल्कुल नया था, लेकिन अब मैं संजू सर के काफी करीब हूं और मुझ जैसे उनके एक बचपन के प्रशंसक के लिए यह काफी खुशी की बात है। निकट भविष्य में मैं उनके साथ काम करने के एक और अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं। वे कहते हैं, प्रोजेक्ट अभी फाइनल नहीं हुआ है बल्कि यह अभी प्लानिंग स्टेज में है, लेकिन मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं।"