अरबाज खान की फाइल फोटो.
अरबाज खान की फाइल फोटो.वरिंदर चावला

अब जब अरबाज खान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सट्टा लगाने की बात को स्वीकार कर लिया है तब यह बात भी निकलकर सामने आई है कि बाॅलीवुड के भाई का छोटा भाई सट्टा खेलने का लती है.

आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी की जाच कर रही मुंबई के थाणे कीे एंटी-एक्स्टाॅरशन सेल ने शनिवार, 2 जून को बाॅलीवुड की इस 50 वर्षीय हस्ती से चार घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की.

बताया जाता है कि अरबाज ने पूर्व में कुछ आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने की बात को स्वीकार किया है. उन्हें इस सट्टेबाजी में कथित तौर पर 2.75 करोड़ रुपये का नुकसान भी उठाना पड़ा.

अरबाज खान का नाम 29 मई को हुई कुख्यात सट्टेबाज सोनू जालान की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ के दौरान सामने आया.

डीएनए की खबर के अनुसार अभिनेता-निर्माता ने बीते कई सालों से सट्टेबाजी में लिप्त होने की बात को स्वीकारा है और इसके चलते वे कई बार सलमान खान द्वारा फटकारे भी जा चुके हैं.

एक सूत्र ने समाचार दैनिक को यह भी बताया कि उनके मलाईका के साथ हुए तलाक की एक बड़ी वजह उनकी सट्टेबाजी की लत भी थी.

खान ने शनिवार को जालान के साथ आमने-सामने बैठाकर हुई पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि वे मुख्य आरोपी सोनू जालान को छः सालों से जानते हैं. अंडरवल्र्ड से संबंध रखने के लिये बदनाम सट्टेबाज ने बाॅलीवुड में अपनी जन-पहचान साबित करने के लिये कई बार इस अभिनेता को पार्टियों और कार्यक्रमों में भाग लेने को भी मजबूर किया.

उसकी इन मांगों से खिन्न होकर आखिरकार एक दिन खान ने उससे मुंह मोड़ लिया जिसके बाद जालान द्वारा दबाव बनाए जाने पर उन्होंने सट्टेबाजी में हारे 2.75 करोड़ लौटा दिये. बताया जाता है कि जालान के पास अरबाज की टेलीफोन पर हुई कुछ वार्ताओं की रिकाॅर्डिंग भी थी जिसके दम पर उसने इस कलाकार को ब्लैकमेल भी किया.

पुलिस के साथ करूंगा पूरा सहयोगः खान

इस बीच पुलिस ने इस बात के संकेत दिये हैं कि मौजूदा आईपीएल सट्टेबाजी मामले में खान को मुख्य गवाह बनाया जा सकता है. इसके अलावा शनिवार को हुई पूछताछ के दौरान दो अन्य बाॅलीवुड निर्माताओं के नाम भी सामने आए.

खान ने शनिवार को मीडिया को बताया कि वे जारी जांच में पुलिस को पूरा सहयोग देंगे. ''मेरा बयान दर्ज किया जा चुका है. पुलिस ने इस मामले की जांच से जुड़े तमाम पहलुओं पर मुझसे पूछताछ की और मैंने उनके सभी सवालों के जवाब दिये. मैं उनका पूरा सहयोग करना जारी रखूंगा.''

बीते कई वर्षों के सट्टेबाजी क्रिकेट पर हावी होती जा रही है और आईपीएल की शुरुआत के बाद तो इसमें बहुत तेजी आई है.