संजू, द एक्सीडेंटल प्राईम मिनिस्टर
संजू, द एक्सीडेंटल प्राईम मिनिस्टर

बाॅलीवुड में इस समय बायोपिक बनाने का दौर चल रहा है. कहानी कहने की यह कला हमेशा से ही बाॅलीवुड का एक प्रमुख हिस्सा रही है लेकिन पेश करने का तरीका सालों में विकसति हुआ है और अब हम इसे पहले से कहीं अधिक देख पा रहे हैं. अधिक से अधिक फिल्म निर्माता और निर्देशक जीवन से इतर पात्रों पर फिल्म बनाने के मुकाबले वास्तविकता और यथार्थवाद को स्वीकार कर रहे हैं और संजू और द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ऐसी ही दो ध्यान देने योग्य फिल्में हैं. और यह दोनों ही बायोपिक अपने निर्देशकों की अभूतपूर्व सोच और अनुभवी अनुपम खेर और बेहद प्रतिभाशाली रणवीर कपूर की शानदार अदाकारी के चलते लोगों के दिमाग पर छाई हैं.

किसी भी बायोपिक को बनाने की शैली वास्तव में बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकती है क्योंकि इसके लिये व्यापक अनुसंधान आधारित मजबूत दृष्टि और पटकथा की आवश्यकता होती है. भारतीय फिल्म अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू की पटकथा लगे रहो मुन्नाभाई और पीके जैसी शानदार फिल्में देने वाले राजकुमार हीरानी और अभिजीत जोशी द्वारा लिखी गई है जबकि द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का निर्देेशन विजय रत्नाकर गुट्टे कर रहे हैं जबकि इसकी पटकथा लिखी है मयंक तिवारी ने जिन्होंने भारतीय सिनेमा को हाल के समय की कुछ बेहद शानदार बायोपिक दी हैं. दोनों ही फिल्मों ने वास्तविक रूप लेने से पहले कहानी और उसके पात्रों के हर पहलू के बारे में जानकारी लेने के क्रम में प्री-प्रोडक्शन और अनुसंधान के स्तर पर व्यापक समय लिया है.

फिल्म के सभी रचनात्मक पहलुओं को ध्यान में रखने के अलावा संजू और द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के निर्माताओं ने एक और मछली की आंख पर निशाना साधा है क्योंकि दोनों ही कलाकारों ने अपने वास्तविक जीवन समकक्षों जैसा दिखने में काफी मेहनत की है और वे ऐसा करने में सफल भी रहे हैं. हालांकि पहली बार देखने में दोनों ही बिल्कुल वास्तविक विरदार लग रहे हैं यह कहना काफी मुश्किल है कि इन दोनों अदाकारों में से किसने अधिक बेहतर काम किया है.

अनुपम खेर और रणवीर कपूर अपने किरदारों में बिल्कुल समाहित हो गए हैं और आश्चर्यजनक रूप से डा. मनमोहन सिंह और संजय दत्त की शारीरिक भाव-भंगिमाओं को अपनाया है. एक तरफ जहां संजू के 29 जून को रिलीज होने की संभावना है वहीं दूसरी तरफ द एक्सीडेंटल प्राईम मिनिस्टर की रिलीज की तारीख 21 दिसंबर तय की गई है.