संजू पोस्टर
संजू पोस्टरट्विटर

संजय दत्त के विवादास्पद जीवन पर बनी राजकुमार हिरानी की बहुप्रतीक्षित बायोपिक संजू जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है. अब निर्देशक दत्त के जीवन से जुड़े लोगों से समानता प्रदर्शित करने वाले विभिन्न पात्रों को दर्शाते पोस्टरों को साझा कर रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर कपूर संजय दत्त की शीर्ष भूमिका निभा रहे हैं.

हमनें हाल ही में सोनम कपूर, परेश रावल, विक्की कौशल और अनुष्का शर्मा द्वारा निभाई जा रही भूमिकाओं के बारे में बताया. अब निर्देशक ने ट्विटर पर फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया है. इस बार इस पोस्टर के केंद्र में है मनीषा कोईराला, जो इस फिल्म में संजय दत्त की माँ नर्गिस दत्त की भूमिका निभा रही हैं और उनकी समानता काफी प्रभावशाली लग रही है.

वे उन्हें प्यार से रुसंजू कहती थीं और हम सब भी ऐसा ही करते हैं! 29 जून को हमेशा से ही अद्भुत मनीषा कोईराला को नर्गिसजी के रूप में देखें.

-राजकुमार हिरानी (@RajkumarHirani)

खुद एक अभिनेत्री रहीं नर्गिस भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे नामचीन कलाकारों में से एक रही हैं. उनकी सबसे मशहूर और प्रतिष्ठित फिल्म है 1957 की मदर इंडिया. इसके अलावा वे 1967 की रात और दिन, 1951 की आवारा सहित कई और फिल्मों में अपने अभिनय के लिये जानी जाती हैं. इस अनुभवी अदाकारा की मात्र 57 वर्ष की आयु में कैंसर की बीमारी के चलते मौत हो गई.

संजय दत्त का अपने माता-पिता के साथ बहुत गहरा नाता था और नर्गिसजी की मृत्यु से उनके जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ा. उनकी मौत के सिर्फ एक सप्ताह बाद संजय की पहली फिल्म राॅकी बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और प्रीमियर पर उनके लिये एक सीट खाली रखी गई.

इस पोस्टर में मनीषा को आवारा फिल्म में नर्गिस जी द्वारा निभाये गए किरदार के रूप में दिखाया गया है.

हिरानी ने इस भूमिका के लिये मनीषा के चयन की वजह साफ की. निर्देशक ने कहा कि चूंकि मनीषा स्वयं कैंसर की पीड़ित रही हैं तो ऐसे में वे नर्गिस जी द्वारा बीमारी के दौरान किये गए संघर्ष को बेहतर तरीके से समझ पाई हैं.

इस फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए मनीषा ने कुछ दिन पूर्व कहा, ''नर्गिस दत्त जी की भूमिका को निभाना मेरे लिये फर्क की बात है. यह किसी भी अभिनेत्री के लिये ड्रीम रोल जैसा है. हालांकि यह काफी छोटी भूमिका है और स्पेशल अपीयरेंस जैसा है. मैं इस फिल्म और अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हूं.''

इस भूमिका में उनकी रूप को लेकर पिंकविला ने मनीशा के हवाले से लिखा, ''हमने प्रारंभ मे कछ परीक्षण किये जो उनके छोटे बालों के समय से लेकर बड़े बालों वाले रूप को लेकर थे. मुझे लगता है कि हम नर्गिस जी जैसा दिखने में काफी कामयाब रहे हैं और मैं इस बात को लेकर काफी उत्साहित हूं. जी हां, मैं काफी उत्साहित हूं.''

रणवीर कपूर और मनीषा कोईराला के अलावा इस बायोपिक में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त के रूप में दीया मिर्जा, सुनील दत्त के रूप में परेश रावल, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल और सोनम कपूर भी हैं. संजू के 29 जून को रिलीज होने की संभावना है.