श्रीदेवी, दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त एसीपी
श्रीदेवी, दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त एसीपीगेटी/स्क्रीनशाॅट

फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत और दुबई पुलिस द्वारा उपलब्ध करवाई गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जिसके अनुसार इस अदाकारा की मौत डूबने से हुई, अभी भी कई रहस्यों के घेरे में है. दिल्ली पुलिस के एक सेवानिवृत एसीपी वेद भूषण का मानना है कि अदाकारा की मौत एक 'योजनाबद्ध हत्या' लगती है और उन्होंने इस मामले में अंडरवल्र्ड डाॅन दाऊद इब्रहिम का हाथ होने की संभावना जताकर एक नया कोण भी शामिल कर दिया है.

इस घटना की जांच के क्रम में दुबई के जुमेराह अमीरात टावर्स का दौरा करने वाले भूषण का मानना है कि संयुक्त अरब अमीरात के शहर में दाऊद का काफी प्रभाव है और वह दुबई के शाही राजकुमार के परिवार के साथ काफी नजदीकी संबंध रखता है. हो सकता है कि इस वजह से दुबई पुलिस ने इस मामले की अधिक जांच न की हो और शायद इसी वजह से होटल का कोई भी कर्मचारी श्रीदेवी की मौत की जांच में सहयोग न कर रहा हो.

एक निजी जांच एजेंसी का संचालन करने वाले सेवानिवृत एसीपी ने बताया कि अपने संदेह और शक को दूर करने के लिये व अपनी जांच टीम के साथ दुबई में दाऊद के स्वामित्व वाले के होटल में गए और वहां एक रात रुके भी. अब वे इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय में एक अपील दाखिल कर श्रीदेवी का मौत की दोबारा जांच की मांग करने जा रहे हैं.

इस सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के मुताबिक जब उन्होंने और उनकी जांच टीम के सदस्यों ने दुबई पुलिस से श्रीदेवी के रक्त के नमूनों, उनके फेफड़ों में पाए गए भरे हुए पानी की मात्रा और इस घटना से जुड़ी अन्य सूचनाओं को देने का अनुरोध किया तो दुबई पुलिस द्वारा सूचना देने से इंकार कर दिया गया. उन्होंने बताया कि दस्तावेजों के नाम पर उन्हें सिर्फ श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोट का काॅपी थमा दी गई.

उन्होंने आगे दुबई पुलिस पर श्रीदेवी की मौत की जांच के दौरान लचर रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने होटल के कमरे के सीसीटीवी की फुटेज भी नहीं देखी.

इसके अलावा उन्होंने श्रीदेवी के नाम पर ओमान की 240 करोड़ रुपये की उस बीमा पाॅलिसी को लेकर भी शक जताया जिसे सिर्फ उनकी दुबई में मौत होने पर ही भुनाया जा सकता था. सिंह की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने भी इस अनुभवी अदाकारा की मौत को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल की गई याचिका की सुनवाई के दौरान यही तर्क दिया. लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार 11 मई को उनकी यह याचिका खारिज कर दी.

भूषण ने दावा किया है कि उन्होंने अपने तर्कों के पक्ष में सबूत जुटा लिये हैं और वे उचित समय आने पर श्रीदेवी की मौत के पीछे के असल कारणों का खुलसा करेंगे.

जी न्यूज हिंदी डिजिटल ने भूषण के हवाले से लिखा, ''दिल्ली पुलिस बीते चार सालों से सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच कर रही है और इतने समय में अबतक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस 3 से 4 दिन में ही इस नतीजे पर पहुंच गई कि श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश डूबने से हुई. यह अपने आप में ही संदेह पैदा करने के लिये काफी है. यह एक काफी गंभीर मामला है और हमने इसकी जांच की है. हमारे पास कई सबूत हैं और उचित समय आने पर हम मीडिया और भारत के नागरिकों को बताएंगे कि श्रीदेवी की मौत के असली कारण क्या है.''

इससे पहले जाच के दौरान ही बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने भी श्रीदेवी की मौत को लेकर संदेह जताया था. उन्होंने एएनआई से कहा था, ''हम अभियोजन पक्ष की घोषणा का इंतजार करते हैं. मीडिया आए तथ्य भरोसेमंद नहीं लगते. जब उन्होंने कभी शराब नहीं पी फिर वह उनके शरीर में कैसे पहुंची? सीसीटीवी का क्या हुआ? डाॅक्टर अचानक मीडिया के सामने पेश हुए और कहा कि उनकी मौत हृदयघात के चलते हुई.''

श्रीदेवी की मौत को लेकर हुई जांच के बारे में बातचीत करते हुए दिल्ली पुलिस के सवानिवृत्त एसीपी को देखेंः