राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की फाइल तस्वीर.आईएएनएस

इस खबर से आगामी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के हावी होने की संभावनाओं को एक बड़ा झटका लग सकता है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली स्लिपड् डिस्क के चलते सर्रे काउंटी खेलने के अपने बेहद महत्वाकांक्षी फैसले को टाल सकते हैं.

29 वर्षीय यह भारतीय खिलाड़ी 3 जुलाई से 7 सितंबर तक चलने वाले इस महत्वपूर्ण दौरे, जिसमें भारतीय टीम को तीन-तीन एक दिवसीय और टी20 और पांच टेस्ट खेलने हैं, से पहले खुद को अंग्रेजी परिस्थितियों में ढालने को काफी बेताब था. मुंबई मिरर के अनुसार, मुंबई के एक एक शीर्ष आॅर्थोपेडिक सर्जन द्वारा पहचानी गई इस ताजा चोट के चलते उनकी योजनाओं को धक्का लग सकता है.

कोहली ने सर्रे के साथ एक महीने के करार पर हस्ताक्षर किये थे जिसके तहत उन्हें जून के महीने में स्पेकसेवर्स काउंटी चैंपियनशिप के तीन-चार दिवसीय मैच और राॅयल लंदन एक दिवसीय कप के तीन मुकाबलों में प्रतिनिधित्व करना था.

यहां तक कि भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के लिये कोई कसर न छोड़ते हुए 14 जून से बेंगलुरु में शुरू होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट के ऊपर काउंटी के साथ खेलने को चुना था.

कोहली को सर्जरी की आवश्यकता नहीं
कोहली अब सिर्फ अफगानिस्तान टेस्ट से ही अलग नहीं रहेंगे बिल्क उन्हें सर्रे के साथ अपने करार और इंग्लैंड दौरे के प्रारंभिक भाग से भी दूर रहना पड़ेगा क्योंकि उनकी हर्नियेटिड डिस्क को ठीक होने के लिये समय चाहिये. रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को उनके अस्पताल दौरे के बाद डाॅक्टरों का कहना है कि दिल्ली के इस स्टार बल्लेबाज को सर्जरी की कोई आवश्यकता नहीं है.

आॅर्थोपेडिक सर्जन ने कोहली को बताया है कि वे स्पाईनल नर्वस् के चोटिल होने से पीड़ित हैं और चोट के गंभीर होने पर उन्हें इंग्लैंड दौरे के एक हिस्से से हाथ धोना पड़ सकता है.

समाचार दैनिक के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने कहा, ''कोहली का अगले महीने अफगानिस्तान के साथ होने वाले इकलौते टेस्ट में न खेलना पहले से ही तय था लेकिन अब इस चोट के चलते उन्हें सर्रे करार से भी हाथ धोना पड़ सकता है.''

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सर्रे को उनकी चोट के बारे में सूचित कर दिया गया है. हालांकि क्लब ने भारतीय कप्तान की तरफ से ऐसी कोई सूचना मिलने से इंकार कर दिया है.

कोहली की चोट की खबर उनके आईपीएल 2018 में आरसीबी के साथ इस वर्ष का कार्यकाल चात्म होने के तुरंत बाद आई है. बैंगलोर स्थित इस फ्रेंचाईजी के कप्तान ने सभी 14 मैचों में शिरकत की लेकिन वे अपनी टीम को अंतिम चार तक ले जाने में असफल रहे.

भारत के व्यस्त खेल कार्यक्रमों को देखते हुए कोहली का काम का बोझ बीते कई दिनों से खबरों के केंद्र में बना हुआ है. बीते वर्ष भी भारतीय कप्तान और टीम के कोच रवि शास्त्री खिलाड़ियों पर पड़ रहे दबाव के बारे में बोल चुके हैं.

2017 के आईपीएल से बिल्कुल पहले समाप्त हुए आॅस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट मैच में चोटिल होने के चलते प्रारंभिक हिस्से से दूर रहने वाले कोहली उसके बाद से बिना रुके खेल रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार जून 2017 से लेकर मई 2018 के बीच कोहली ने 9 टेस्ट, 29 एक दिवसीय और 9 टी20 खेले हैं.