-
Twitter / @ANI

भारतीय कप्तान विराट कोहली का 'नोटबुक सेलिब्रेशन' चर्चा में है। सोशल मीडिया पर उनका उनका विडियो खूब वायरल हो रहा है। इस मामले पर जब विपक्षी कप्तान कायरन पोलार्ड से पूछा गया तो उन्होंने कहा- बल्लेबाज खुद को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा करते हैं। इसके साथ ठीक हूं मैं।

उन्होंने कहा- यह खेल का हिस्सा होता है। कभी-कभी आपको खुद को रन बनाने के लिए प्रोत्साहन के रूप में ऐसा करना पड़ता है।

गौरतलब है कि केसरिक विलियम्स के ओवर में चौका और छक्का लगाने के बाद विराट कोहली ने पर्ची फाड़ने की अंदाज में जश्न मनाया था, जिसे नोटबुक सेलिब्रेशन भी कहा जा रहा है। उन्होंने बताया था कि विलियम्स ने ऐसा ही जश्न 2017 में जमैका टी-20 के दौरान उन्हें आउट करने के बाद मनाया था। वह इस बात को नहीं भूले थे।

View this post on Instagram

You do not mess with the Skip! ?? #TeamIndia #INDvWI @paytm

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on

पोलार्ड ने विराट की तारीफ करते हुए कहा- कोहली महान हैं और जबरदस्त फॉर्म में हैं। वह लगातार साबित कर रहे हैं कि वह वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं।

मैच के बाद कायरन पोलार्ड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार के बावजूद अपने बल्लेबाजों की तारीफ की लेकिन कहा कि गेंदबाजी में अनुशासन का अभाव था। वेस्ट इंडीज ने पांच विकेट पर 207 रन का स्कोर बनाया, लेकिन भारत ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

पोलार्ड ने मैच के बाद कहा, 'हमने बल्लेबाजी अच्छी की। हमने 200 से अधिक रन बनाए। ऐसा अक्सर नहीं होता। गेंदबाजी में हालांकि अनुशासन का अभाव साफ दिखा।'

उन्होंने कहा, 'हमने 23 रन अतिरिक्त दिए, जिनमें 14 या 15 वाइड गेंदें थी यानी अतिरिक्त गेंदे भी दे डाली। भारत जैसी टीम को इतने फालतू रन और गेंद देने का खामियाजा तो भुगतना पड़ेगा।'

उन्होंने कहा, 'आप हर स्थिति में नकारात्मकता ढूंढ सकते हैं लेकिन जीवन सकारात्मकता का नाम है। आगे बढ़कर सुधार करना जरूरी है। मैं बल्लेबाजों की तारीफ करना चाहता हूं जिन्होंने रणनीति पर बखूबी अमल किया।'

ओस के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ओस की भूमिका अहम थी। यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा ट्रैक था और दर्शक यही देखना चाहते हैं। यह लंबी सीरीज है और हम अपने प्रदर्शन में सुधार करके आगे बेहतर खेलेंगे।'

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.