केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े
केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़ेएएनआई

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री अनंत हेगड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाघ और विपक्ष के नेताओं को कौवा, बंदर और लोमड़ी बताते हुए एक बयान देकर फिर विवादों को जन्म दे दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने कर्नाटक के करवार में कहा, "एक तरफ कौवे, बंदर, लोमड़ियां और अन्य (जानवर) एक साथ आ गए हैं. वहीं, इस तरफ हमारे पास बाघ (नरेंद्र मोदी) है. 2019 (लोकसभा चुनाव) में बाघ को जिताना है."

इसके अलावा अपने संबोधन के दौरान अनंत हेगड़े ने कांग्रेस और बीजेपी में तुलना करते हुए कहा,"'कांग्रेस ने देश में 70 साल तक राज किया है और इसलिए हम प्लास्टिक की कुर्सियों पर बैठे हैं. अगर हमने 70 सालों तक सरकार चलाई होती तो आज जनता प्लास्टिक नहीं बल्कि चांदी की कुर्सियों पर बैठी होती."

अनंत हेगड़े इससे पहले भी विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरते रहे हैं. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने धर्मनिरपेक्ष और धर्म व जाति में विश्वास नहीं रखने वालों के लिए कहा था कि ऐसे लोगों को अपने माता-पिता के बारे में भी नहीं पता होता. उसी महीने उन्होंने संविधान बदलने वाला बयान देते हुए कहा था कि बीजेपी संविधान बदलने के लिए ही केंद्र की सत्ता में आई है.