सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरCreative Commons

मुंबई से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान में एक विदेशी महिला ने जमकर हंगामा किया. महिला ने शराब नहीं मिलने पर क्रू मेंबर से बदसलूकी की. महिला बिजनस क्लास में सवार थी.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक महिला यात्री ने एक और ड्रिंक न दिए जाने पर क्रू मेंबर पर नस्लीय टिप्पणियां कीं. महिला के बारे में कहा जा रहा है कि वह फलीस्तीनियों और रोहिंग्या मुस्लिमों के मानवाधिकारों के लिए इंटरनेशनल क्रिमिनल लॉयर के तौर पर काम करती है. मौके पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में महिला को कई बार गालियां देते हुए सुना जा सकता है. यह घटना 10 नवंबर की मुंबई से लंदन के लिए रवाना हुई फ्लाइट AI-131 की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 नवंबर को एयर इंडिया के विमान ने मुंबई से लंदन की ओर उड़ान भरी थी. इस दौरान विमान में सवार एक विदेशी महिला और क्रू मेंबर के बीच शराब को लेकर बहस हुई. एयर इंडिया का कहना है कि नियम अनुसार महिला को शराब दी गई थी, पर वो बार-बार और शराब मांग रही थी. मना करने पर महिला ने हंगामा शुरू कर दिया और गालियां दी.

इसके बाद उसने क्रू मेंबर को धमकी दी. हालांकि तब तक इस महिला यात्री के बारे में जानकारी कमांडर को दे दी गई थी और उन्होंने क्रू मेंबर को शराब नहीं देने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि महिला फ्लाइट अटेंडेंट उस महिला के संपर्क में आएं.

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंड करते ही एयर इंडिया ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद उस महिला को हिरासत में लिया गया.