-

विंक क्वीन के नाम से मशहूर हो चुकीं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने राहत की खबर सुनाई है. अपनी आंखों के इशारे से देश भर में सनसनी फैलाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ 'ओरू अदार लव' के सॉन्ग 'मनिक्य मलाराया पूवी' में आंखों के इशारों को लेकर हैदराबाद और मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई थी.

कई संगठनों को इस सॉन्ग उस पर प्रिया के इन इशारों को लेकर आपत्ति थी, और उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई थी. प्रिया का ये वीडियो जबरदस्त ढंग से वायरल हो गया, और पूरे देश में उनके चर्चे आम हो गए थे. लेकिन बात सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची और सुप्रीम कोर्ट ने इस एफआईआर को रद्द कर दिया है. इस तरह विंक क्वीन के लिए बड़ी राहत आई है.

Thank you for all the love and support?

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

जिस गाने पर विवाद हुआ वो केरल के मालाबार क्षेत्र का एक पारंपरिक मुस्लिम गीत है. यह गाना पैगंबर मोहम्मद और उनकी पहली पत्नी खदीजा के बीच प्रेम का वर्णन और प्रशंसा करता है. इस गाने के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तेलंगाना, रजा अकादमी और जन जागरण समिति ने मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर चोट पहुंचाने के लिए प्रिया पर एफआईआर दर्ज कराई थी.

याचिकाकर्ताओं ने दायर याचिका में कहा था कि तेलंगाना और महाराष्ट्र में गाने की गलत व्याख्या के आधार पर विभिन्न समूहों द्वारा आपराधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं और इसी तरह की शिकायतें अन्य गैर-मलयालम भाषी राज्यों में भी दर्ज होने की संभावना लग रही थी.