-
Twitter

चुनाव आयोग भले ही मतदाता सूचियों को लेकर बेहद गंभीर हो लेकिन समय-समय पर मतदाता सूची में गड़बड़ियों की खबरें आती रहती हैं. मगर इस बार उत्तर प्रदेश के बलिया से और भी हैरान करने वाली घटना सामने आई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में मतदाता सूची को अपडेट करने के दौरान एक अजीब गड़बड़ी सामने आई हैं. यहां की मतदाता सूची की अपडेटेड लिस्ट में एक्ट्रेस सनी लियोनी से लेकर हाथी, कबूतर और हिरन भी की भी तस्वीरें हैं.

दरअसल, राज्यों के अधिकारियों को उस वक्त कठिन सवालों का सामना करना पड़ा जब मतदाता सूची की दो लीक हुए पृष्ठों पर जिले के निवासियों के नाम पर हाथी, कबूतर, हिरण और फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन की तस्वीरें छपी दिखीं.

मीडिया में लीक हुए दो पेजों में 51 वर्षीय महिला के नाम पर फिल्म स्टार सनी लियोन की तस्वीर दिखाई दे रही है. जबकि 56 साल के बुजुर्ग शख्स के नाम की जगह हाथी की तस्वीर दिखाई दे रही है. हालांकि, इस अपडेटेड वोटर लिस्ट की अभी भी जांच की जा रही है और इसे अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है. स्थानीय पत्रकारों ने इसे लीक किया और जिला के अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की है.

-
Twitter

इस मामले में सदर तहसीलदार रामनारायन वर्मा ने डाटा आपरेटर विष्णु वर्मा, जो वर्तमान में बेल्थरारोड तहसील में तैनात हैं, के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. तहसीलदार रामनारायन वर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बेल्थरारोड तहसील में तैनात कम्प्यूटर डाटा आपरेटर विष्णु वर्मा इससे पहले सदर तहसील में तैनात थे. माना जा रहा है कि यहां के कुछ लेखपालों का यूजर आइडी व पासवर्ड उसके पास था.

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची अपडेट की जा रही है. डेटा प्रविष्टि ऑपरेटरों द्वारा डेटा को दर्ज किया जाता है और ऑनलाइन मिलान किया जाता है. हालांकि, अंतिम सूची की मंजूरी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी जाती है. फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.