-
Twitter / @ANI

लोकसभा चुनाव में अपना ताज बचाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मैं भी चौकीदार' अभियान समाप्त हो गया और नतीजे आने के साथ ही उन्होंने ट्विटर से अपने नाम के आगे से चौकीदार शब्द हटा लिया है। पीएम मोदी ने चौकीदार हटाने की जानकारी देते हुए ट्वीट भी किया और बाकी लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया।

मोदी ने अपने टर से अपने नाम के आगे से चौकीदार हटाते हुए ट्वीट किया, 'वक्त आ गया है कि चौकीदार की भावना को अगले स्तर तक लेकर जाया जाए। इस भावना को जिंदा रखते हुए हम भारत की प्रगति के लिए काम करना जारी रखेंगे। ट्विटर पर मेरे नाम से चौकीदार शब्द हटाया जा रहा है। लेकिन यह शब्द मेरा अभिन्न हिस्सा रहेगा। मैं आप सभी से भी ऐसा ही करने का आग्रह करता हूं।'

-

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी, पियूष गोयल और अरुण जेटली ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार लिख रखा था।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रचार में चौकीदार शब्द छाया रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को चौकीदार बताया था। इसके बाद राहुल गांधी ने राफेल डील में घोटाले का आरोप लगाते हुए चौकीदार चोर है का नारा दिया। इस मामले को अगले लेवल तक लेकर जाते हुए पीएम मोदी ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था। मोदी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रियों ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था।