-
ANI

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना खरखौदा में हथियारबंद बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर दिल्ली पुलिस के सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के समय सिपाही पत्नी और तीन बच्चों के साथ सैंट्रो कार में सवार होकर अपने गांव लौट रहा था. घटना में सिपाही की बेटी को भी छर्रे लगे हैं. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कैली गांव में जाम लगा दिया.

मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला. हमलावर बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आ सके. किला परीक्षिगढ़ पुलिस के अनुसार मृतक का नाम सरबजीत (33) पुत्र हरजीत निवासी बढ़ला गांव है. वह दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल था.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरबजीत दो दिन पहले छुट्टी पर अपने गांव बढ़ला आए थे. रविवार की सुबह भी पत्नी संगीता, बेटी सुकमणि, जनिंद्र कौर और बेटा तरुणजन सिंह के साथ अपने मामा जालिम सिंह के गांव कबट्टा में गुरुद्वारे में आयोजित जलसे में गए थे. दोपहर करीब तीन बजे वह सेंट्रो कार से लौट रहे थे.

इसी दौरान रास्ते में बवनपुरा गांव के संपर्क मार्ग पर जंगलों में घात लगाए तीन बदमाशों ने अपनी बाइक सड़क पर डालकर हेड कॉन्स्टेबल की कार रुकवाने का प्रयास किया। बाइक बचाने के लिए उन्होंने कार साइड से निकालने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने कार से बैठे बच्चे को बाहर खींचने की कोशिश की. सरबजीत की पत्नी संगीता ने बताया, 'बदमाशों ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन मैंने कार की स्पीड बढ़ा दी. कार नहीं रोकने पर बदमाशों ने शीशे में डंडे मारे और गोली मार दी, जिससे संतुलन बिगड़ने पर कार एक गन्ने के खेत में जा घुसी.'