-
ANI

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी गैर-राजनीतिक सक्रियता के चलते ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने राजधानी पटना में आयोजित एक साइकिल रैली में हिस्सा लिया था. हालांकि वे साइकिल नहीं संभाल पाए और गिर पड़े. अब वे अपने 'शिव रूप' को लेकर चर्चा में हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, तेज प्रताप यादव बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर निकले हैं. लेकिन उससे पहले उन्होंने भगवान शिव जैसा रूप धारण किया और पटना स्थित एक मंदिर में पूजा की. न्यूज एजेंसी एएनआई ने उनका वीडियो शेयर किया जिसमे वे शिव की वेशभूषा में डमरू और शंख बजाते दिख रहे हैं.

29 साल के तेज प्रताप यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने के बाद उन्हें यह प्रभार मिला था. लेकिन पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़ लिया और बीजेपी के साथ मिल कर नई सरकार बना ली. तब से तेज प्रताप यादव राजनीति से अलग अपनी दूसरी गतिविधियों के चलते चर्चा में बने हुए हैं.

शिव बनने से पहले वे कृष्ण का भेस भी धारण कर चुके हैं. वहीं, उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने अपनी छवि गंभीर राजनेता की बनाई है. वे बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं.