सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरक्रिएटिव कॉमन्स

बुधवार, 30 मई को मुंबई के रहने वाले एक एयर इंडिया के 27 वर्षीय पायलट का मृत शरीर सउदी अरब के रियाद के एक होटल के हेल्थ क्लब मिला.

एयर इंडिया के फस्र्ट आॅफिसर ऋित्विक तिवारी, होटल हाॅलीडे इन के बाथरूम में बेहोश पड़े मिले और उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने के चलते होने का संदेह है. दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने पर पुलिस को उनका शव कोने पर पड़ा मिला.

उनकी सहयोगी कैप्टन रेणु मौली ने उनके शरीर की पहचान की और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सलाहकार (सामुदायिक कल्याण) अनिल नौटियाल ने प्रेस ट्रस्ट आॅफ इंडिया को फोन पर बताया, ''वे आज सुबह होटल के जिम के वाॅशरूम में अचानक गिर गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचने पर डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.''

इसके बाद इस घटना की जानकारी भारतीय दूतावास को दी गई जिसने तिवारी के माता-पिता को सूचित किया. हालांकि पायलट की मौत दिल का दौरा पड़ने से होने की संभावना जताई जा रही है, फिर भी दूतावास मृत शरीर को भारत वापस भेजने से पहले अस्पताल की रिपोर्ट का विस्तृत अध्ययन करेगा.

नौटियाल ने आगे बताया, ''हम परिवार के निरंतर संपर्क में हैं लेकिन मृत शरीर के भारत वापस भेजने से पहले कई औपचारिकताओं को पूरा किया जाना बेहद आवश्यक है.''

द हिंदू की खबर के मुताबिक 27 वर्षीय पायलट के सहयोगियों ने बताया कि वह एयर इंडिया के वरिष्ठ प्रशिक्षण पायलट यूएस तिवारी का बेटा था और कुछ ही हफ्तों में उसकी सगाई होने वाली थी.

दिल्ली में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वे सउदी अरब में भारतीय दूतावास के निरंतर संपर्क में हैं और तमाम औपचारिकताओं को पूरा कर रहे हैं ताकि मृत शरीर को जल्द से जल्द भारत वापस भेजा जा सके.