कर्नाटक के मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह के अवसर पर बेंगलुरू में जमा हुए विपक्षी नेता.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह के अवसर पर बेंगलुरू में जमा हुए विपक्षी नेता.एएफपी/गेटी गेटी इमेजेस

राजनीतिक दलों में अगले लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर शुरू हुई मुलाकातों के दौर के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरूवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. बिहार में विपक्षी गठबंधन की एकता को मजबूत करने के अलावा एनडीए में सीटों को लेकर अभी से चल रही रार पर भी आरजेडी और कांग्रेस, दोनों की निगाहें हैं.

राहुल गांधी और तेजस्वी की यह मुलाकात करीब 40 मिनट से अधिक चली. सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच राज्य सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर आम जनता के बीच पनपते रोष पर भी चर्चा हुई. दोनों ने ही खासतौर पर किसानों की बदहाली व पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से लोगों में नाराजगी जैसे मसलों पर विपक्ष की मुखर भूमिका पर भी दोनों ने जोर दिया।

बिहार में बीजेपी-जेडीयू के एनडीए गठबंधन को 2019 के लोकसभा चुनाव में मजबूत चुनौती देने के लिए कांग्रेस को जहां राजद की जरूरत है, वहीं राजद को भी अपना राजनीतिक प्रभाव बनाये रखने के लिए कांग्रेस की उतनी ही जरूरत है. इसीलिए तेजस्वी लगातार बिहार में विपक्षी गठबंधन के बीच अधिक समन्वय की हिमायत कर रहे हैं.