कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी.CHANDAN KHANNA/AFP/Getty Images

करीब 17 बिलियन डॉलर की लागत वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुलेट ट्रेन परियोजना को जनता द्वारा काफी पसंद किया गया था लेकिन शुरू से ही उसके रास्ते में आ रही अड़चनों के चलते अब यह परियोजना विपक्ष के निशाने पर आ गई है.

अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को गुजरात में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन परियोजना के जरिए प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए बुलेट ट्रेन को जादुई ट्रेन बताया. साथ ही उनका यह भी कहना था, "बुलेट ट्रेन बीजेपी शासन के दौरान बनकर तैयार होने वाली नहीं है. यह सपना कांग्रेस के सत्ता में आने पर ही पूरा हो सकता है."

-
Reuters

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, "बुलेट ट्रेन जैसी महंगी सवारी में नरेंद्र मोदी और उन्हीं की तरह सूट-बूट पहनने वाले उनके धनाढ्य व कारोबारी मित्र ही यात्रा कर पाएंगे. बुलेट ट्रेन के निर्माण पर सरकार एक लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है लेकिन इससे गरीबों को कोई फायदा पहुंचने वाला नहीं है."

इस दौरान उन्होंने रेल दुर्घटनाओं का भी हवाला देते हुए मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी ने कहा, "साल 2016 में हुई रेल दुर्घटनाओं में करीब 200 यात्रियों की जान चली गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह पर यदि मैं होता तो बुलेट ट्रेन की बजाय रेल यात्रा की सुरक्षा पर यह पैसा खर्च करता ताकि रेल हादसों का टालने में मदद मिल सके."