कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी.Twitter

संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने की चर्चा अभी भी जारी है. राहुल गांधी ने एक निजी कार्यक्रम में यह कहकर इस मामले को फिर से उछाल दिया कि बीजेपी सांसद मुझसे गले मिलने में डरते हैं.

राहुल के इस बयान पर बीजेपी सांसदों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. गोड्डा से बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि 'हां हम डरते हैं क्योंकि मेरी पत्नी मुझे तलाक दे सकती है'. उन्होंने यह भी कहा कि यदि राहुल गांधी शादी कर लेंगे तो हम उन्हें जरूर गले लगाएंगे.

राहुल गांधी द्वारा संसद में प्रधानमंत्री को गले लगाने के बाद से जहां बीजेपी इसको सदन की गरिमा के खिलाफ मान रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस राहुल गांधी को उदार दिल वाला बता रही है. मुबंई में तो कांग्रेस के द्वारा जारी किए गए पोस्टर में इस तस्वीर को दिखाया गया है.

गौरतलब है कि 20 जुलाई को तेलगु देशम पार्टी के द्वारा पेश किए गए अविश्वास पर बहस में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश को गुमराह करने के साथ-साथ और भी कई आरोप लगाए थे, लेकिन बहस के तुरंत बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के सीट के पास जाकर उनको गले लगा लिया था.

इसके बदले में प्रधानमंत्री ने भी उनकी पीठ थपथपाई थी. बता दें कि विपक्ष के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 126 के मुकाबले 325 मतो के भारी अंतर से गिर गया.