-
ANI

सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोग अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आवास और बीजेपी मुख्यालय पर पहुंच रहे हैं. नयी दिल्ली के लुटियंस जोन में कृष्णा मेनन मार्ग पर स्थित बंगला नंबर 6-ए के आसपास सुरक्षा का भारी बंदोबस्त है. पुलिस और यातायात पुलिस के साथ-साथ वहां अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की भी तैनाती की गयी है.

-
ANI

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास के दरवाजे सुबह करीब साढ़े सात बजे खोले गये और उसके बाद वाजपेयी का पार्थिव शरीर भारतीय जनता पार्टी के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित नव-निर्मित मुख्यालय पर ले जाया गया.'राष्ट्रीय स्मृति' स्थल के लिए उनकी अंतिम यात्रा दोपहर करीब एक बजे शुरू होगी.

-
ANI

प्रार्थना सभा और 21 बंदूकों की सलामी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर का आज शाम 4 बजे यमुना किनारे राजघाट के करीब राष्ट्रीय स्मृति स्थल में दाह संस्कार किया जाएगा.

स्मृति स्थल पर वाजपेयी का अंतिम संस्कार एक ऊंचे स्थल पर होगा जो चारों तरफ से हरियाली से घिरा हुआ है. स्मृति स्थल जवाहर लाल नेहरू के स्मारक 'शांति वन' और लाल बहादुर शास्त्री के 'विजय घाट' के बीच स्थित है.

इससे पहले वाजपेयी के निवास स्थान पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा.