राधिका आप्टे, श्री रेड्डी, इलियाना और श्रुति हरिहरन.
राधिका आप्टे, श्री रेड्डी, इलियाना और श्रुति हरिहरन.वरिंदर चावला/पीआर हैंडआउट
  •  भारत में कास्टिंग काउच को लेकर बहस एक बार फिर सुर्खियों में है
  • राधिका आप्टे कई बार फिल्म जगत में कास्टिंग काउच की मौजूदगी को स्वीकार कर चुकी हैं
  • अभिनेत्री श्री रेड्डी ने हाल ही में टाॅलीवुड के कई नामचीन लोगों के खिलाफ आरोप लगाए हैं

कास्टिंग काउच कथित रूप से दशकों से फिल्म जगत का हिस्सा है. लेकिन इसके पीड़ितों ने कभी शायद कैरियर के खत्म होने के डर के चलते या फिर जनता द्वारा नकार दिये जाने के डर के चलते इस बारे में बोलने की हिम्मत नहीं की.

कुछ अभिनेत्रियों द्वारा कार्यस्थलों पर यौन शोषण को खिलाफ आवाज बुलंद करने के बाद आखिरकार भारत में कास्टिंग काउच को लेकर बहस सुर्खियां हासिल करने में कामयाब हुई है.

हम आपको हाल के दिनों में बाॅलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग की कुछ अभिनेत्रियों द्वारा सामने लाई गई बातों से रूबरू करवा रहे हैंः

श्रुति हरिहरन
इंडिया टुडे साउथ काॅन्क्लेव आॅन सेक्सिम इस सिनेमा - टाइम टू एंड पेट्रिआर्ची में बोलते हुए पैनलिस्टों में शामिल श्रुति हरिहरन ने एक चैंकाने वाली घटना के बारे में खुलासा कहते हुए बताया कि कैसे एक अग्रणी निर्माता ने उनसे यौन अनुग्रह की गुजारिश की थी.

उन्होंने दावा किया, ''यह मेरे पहले अनुभव के 4 साल बाद की घटना है. तमिल फिल्म जगत के एक नामचीन निर्माताओं में से एक ने मेरी कन्नड़ फिल्म के सभी अधिकार खरीद लिये और उसकी तमिल रीमेक में मुझे वही रोल देने की पेशकश की. उन्होंने जो कहा वह मैं अक्षरक्षः यहां बोल रही हूं, ''हम पांच निर्माता हैं और हम जैसे चाहेंगे तुम्हें आपस में बांटेंगे.'' मैंने यह कहते हुए उनकी बात को काटा, ''मेरे हाथ में चप्पल है.''

श्री रेड्डी
तेलगु कि उभरती हुई अदाकारा ने कुछ शीर्ष नामों पर आरोप लगाकर दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में सनसनी फैला दी है. इस अदाकारा ने शीर्ष तेलगु फिल्म निर्माता सुरेश बाबू के बेटे अभिराम दागुबट्टी सहित कई बड़े नामों पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इनपर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.

राधिका आप्टे
राधिका आप्टे समय-समय पर कास्टिंग काउच के मुद्दे पर बोलती रही हैं. उन्होंने दावा किया, ''एक बार मेरे पास फोन आया और दूसरी तरफ से कहा गया कि वे लोग एक बाॅलीवुड फिल्म बना रहे हैं और वे चाहते हैं कि मैं उनसे एक मुलाकात करूं. लेकिन क्या मैं उस व्यक्ति के साथ सोना पसंद करूंगी? और मुझे हंसी आ गई. मैंने उससे कहा कि आप भाड़ में जाओ,''

हाल ही में अभिनेत्री ने एक और वाकये का खुलाया किया जब एक दक्षिण भारतीय कलाकार ने फिल्म के सेट पर पहले ही दिन उनकी बिना सहमति के उनके पैर पर गुदगुदी की थी.

स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने दावा किया कि एक बार आउटडोर शुटिंग के दौरान एक निर्देशक ने उनकी तरफ गलत पहल की. वह दिन में शूटिंग के समय उन्हें घूरता रहता था और रात के समय बैठको के लिये बुलाता था.

उन्होंने कबूल किया, ''मुझे फिल्म के दृश्य को लेकर चर्चा करने के बहाने उसके कमरे पर जाने के लिये कहा गया जहां वह मुझे पीते हुए मिला. पहले ही सप्ताह के दौरान वह मुझसे प्रेम और सेक्स के बारे में बात करने लगा था और एक रात वह नशे में मेरे कमरे में घुस आया और गलेे लगाने की जिद करने लगा. वह बहुत डरावना था!''

इलियाना
हालांकि इलियाना खुद पीड़ित नहीं हैं लेकिन वे एक बेहद करीबी की साक्षी हैं. अभिनेत्री एक घटना को याद करती हैं जब वे दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर रही थीं और एक नामचीन निर्माता एक जूनियर कलाकार को परेशान करते हुए उससे यौन अनुग्रह की मांग कर रहा था.

आखिरकार पीड़ित ने इलियाना की मदद मांगी. ''मैंने जूनियर कलाकार से कहा कि आपको स्वयं के बारे में खुद फैसला करना है. यह उनका अपना निर्णय है और कोई इसे जबर्दस्ती उसपर नहीं थोप सकता. कई लोग ऐसा कर चुके हैं और यह पूरी तरह से उनका फैसला है कि वे ऐसा करना चाहती हैं या नहीं.''

टीवी कलाकार सुलग्ना चटर्जी
सुलग्ना चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर उस व्हाट्सएप्प चैट का स्क्रीनशाॅट साझा किया जिसमें कोई उनसे कह रहा था कि निर्देशक चाहता है कि अगर उन्हें परियोजना का हिस्सा बनना है तो समझौता करना ही पड़ेगा.

सुलग्ना ने इनउथ को बताया, ''मैंने इसे बस ऐसे ही पोस्ट कर दिया और मैं कोई प्रचार नहीं चाहती. जहां तक इस घटना का संबंध है तो मैंने काम के सिलसिले में इस व्यक्ति के साथ नंबरों का आदान-प्रदान किया था और अब मुझे उसकी याद भी नहीं है. उनसे एक दिन अचानक यह मैसेज छोड़ा और यह बाॅलीवुड के शीर्ष अभिनेताओं में से एक के साथ विज्ञापन के लिये था. मेरी पहली प्रतिक्रिया खुशी की थी और फिर उसने मुझे बताया कि शूटिंग एक दिन में खत्म हो जाएगी. मुझे लग रहा था कि मुझे लुट टेस्ट के बारे में कहा जाएगा लेकिन उसने ''समझौते'' का संदेश भेजा. बाकी सब स्क्रीनशाॅट है. उसने तो सहां तक पूछा कि क्या मैं भविष्य में ''समझौते'' करने को तैयार हूं और मैंने इंकार करते हुए कहा कि इस बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं है.''