हाॅस्टल की लड़कियों का आरोप है कि वाॅर्डन रात में भूत बनकर घूमती है और उनका उत्पीड़न करती है. (सांकेतिक तस्वीर)
हाॅस्टल की लड़कियों का आरोप है कि वाॅर्डन रात में भूत बनकर घूमती है और उनका उत्पीड़न करती है. (सांकेतिक तस्वीर)पिक्साबे

उत्तर प्रदेश के मेरठ की एक विचित्र घटना बुधवार, 23 मई को सुर्खिर्यों में आई जिसमें एक स्थानीय हाॅस्टल में रहकर पढ़ने वाली आठ लड़कियों ने आरोप लगाया कि उनकी वार्डन रोजाना रात के समय भूत के कपड़े पहनकर आती है और उनका यौन उत्पीड़न करती है.

छठी, सातवी और आठवीं कक्षा में पड़ने वाली इन छात्राओं ने जिला मजिस्ट्रेट को लिखे एक शिकायती पत्र में लिखा है कि उनके हाॅस्टल की वार्डन रात के समय पूरे परिसर में भूत बनकर घूमती है.

इसके अलावा पेंसिल से लिखे इस शिकायती पत्र में लड़कियों ने महिला वार्डन पर उन्हें अनुप्युक्त तरीके से छूने का भी आरोप लगाया है. स्कूल के इस छात्रावास में 2 शिक्षकों और अक्त वार्डन के अलावा करीब 100 लड़कियां रहती हैं.

लड़कियों ने आरोप लगाया है कि उक्त वार्डन सोते समय उनका यौन उत्पीड़न भी करती है.

न्यूज 18 ने एक पीड़िता के हवाले से लिखा, ''वह (वार्डन) अपने साथ एक इत्र जैसा तरल लेकर घूमती है और उसे कुछ चुनिंदा लड़कियों पर छिड़कती रहती है. इसके अलावा वह एक ऐसी लड़की से भी फुसफुसाकर बात करने का नाटक करती है जो मौजूद ही नहीं है. वह हमारे कपड़े और कई बार तो हाथ-पैर तक खींचती है, लेकिन हम सोने का नाटक करते रहते हैं और अपनी आंख नहीं खोलते हैं.''

इसके अलावा लड़कियो ने बाहरी व्यक्तियों द्वारा भी उत्पीड़न किये जाने की शिकायत की है.

अंग्रेजी दैनिक ने आठवीं की एक छात्रा के हवाले से लिखा, ''हमारी वाॅर्डन रात के समय कुछ लड़कियों को विद्यालय परिसर से बाहर भी लेकर गई है. एक रात जब मैं आधी नींद में थी तब वह मेरे कमरे में आई और मुझे गलत तरीके से छुआ लेकिन मैं सोने का नाटक करके लेटी रही.''

इस घटना की जांच के आदेश दे दिये गए है और मेरठ के बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ने जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

आरोप लगाने वाली लड़कियां कक्षा 6, 7 और 8 की छात्राएं हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
आरोप लगाने वाली लड़कियां कक्षा 6, 7 और 8 की छात्राएं हैं. (सांकेतिक तस्वीर)विकिमीडिया कॉमन्स

कुमार ने कहा, ''कस्तूरबा गांधी विद्यालय के समन्वयक और ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन कर दिया गया है.''

शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि बच्चे पूर्णकालिक शिक्षक और वाॅर्डन के आपसी विवाद में फंसकर डरे हुए हैं. कुमार ने जोर देकर कहा, '' जांच की रिपोर्ट आते ही उचित और सख्त कार्रवाई की जाएगी.''