-
NOAH SEELAM/AFP/Getty

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद तीन राज्यों में मुख्यमंत्री के चयन पर फैसले को लेकर एक अनूठी पहल की है. राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए शक्ति प्रोजेक्ट के विजेताओं को फ़ोन कर पूछा है कि तीनों राज्‍यों में वे किसको मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी के नेतृत्‍व में कांग्रेस ने तीन राज्‍यों में अपनी सरकार के गठन की तैयारी तेज कर दी है. तीनों विधानसभा चुनावों में मिली बड़ी सफलता का श्रेय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मेहनत को जा रहा है.

यही कारण है कि चुनाव जीतने के बाद अब राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से पूछा है कि वो तीनों राज्‍यों में किसे मुख्‍यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. इसके लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं को फ़ोन तक किया है.

छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दावा पेश करते ही राहुल गांधी का फोन उनके कार्यकर्ताओं के पास पहुंचने लगा है, जिसमें वह अपने कार्यकर्ताओं से उनकी पसंद के मुख्यमंत्री का नाम पूछ रहे हैं. इस कस्टमाइज मैसेज में राहुल गांधी फोन पर पार्टी कार्यकर्ताओं बधाई देते सुनाई दे रहे हैं..साथ ही उनसे पूछ रहे हैं कि उनकी नजर में प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री किसे होना चाहिए, वह अपनी पसंद का नाम बताएं ... कार्यकर्ताओं को बीप के बाद अपनी पसंद के उम्मीदवार का नाम बताना है.

बता दें कि ऐसा पहली बार ही हो रहा है जब कांग्रेस के विधायक दल के अलावा आम कार्यकर्ताओं की राय भी ली जा रही है. वो भी पार्टी का अध्यक्ष खुद कार्यकर्ताओं को फोन खटखटा ये सवाल पूछ रहा है.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी इस जीत का श्रेय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को है. राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 'बब्बर शेर' बताया था.

बताया जाता है कि कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को अपनी पसंद भी बता दी है. सभी राज्यो में विधायक दल की बैठक से पहले राहुल गांधी इस मसले पर कार्यकर्ताओं की राय जानना चाहते हैं.