-
ANI

राज्यसभा उपसभापति चुनाव को लेकर चल रही सियासी जंग में जीत एक बार फिर से एनडीए की हुई और विपक्ष को हार का मुंह देखना पड़ा. एनडीए उम्मीदवार और जेडीयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह उपसभापति का चुनाव जीत गये और उन्होंने विपक्ष के बीके हरिप्रसाद को हरा दिया है. उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 20 वोट से हराया. हरिवंश को 125 वोट मिले जबकि बीके हरिप्रसाद को 105 वोट.

हालांकि, आज होने वाले चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश को उच्च सदन में संख्या बल के आधार पर आधे से अधिक सदस्यों का समर्थन मिलने की उम्मीद को देखते हुए विपक्ष के प्रत्याशी बी के हरिप्रसाद की तुलना में उनका पलड़ा भारी दिख रहा था. मगर कांग्रेस नीत विपक्ष भी अपनी जीत का दावा कर रहा था. बता दें कि एनडीए ने उपसभापति के इस चुनावी जंग में जहां जनता दल यूनाइटेड के सांसद हरिवंश को उतारा था, वहीं विपक्ष ने कांग्रेस के बीके प्रसाद को साझा उम्मीदवार के रूप में उतारा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिवंश को राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन चुने जाने पर बधाई दी. नतीजे की घोषणा के बाद मोदी खुद हरिवंश से मिलने उनकी सीट तक गए. उन्होंने मजाक में कहा कि अब सब कुछ सदन में हरि के भरोसे है.

-
ANI

बीजेपी ने अपने सांसदों को वोटिंग के दिन सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया था. चुनाव शुरू होने से पहले राज्यसभा महासचिव ने सदन को वोटिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया.

गौरतलब है कि इस चुनाव से आठ सदस्य अनुपस्थित रहे. आम आदमी पार्टी के तीन, वाईएसआर कांग्रेस और पीडीपी के दो-दो और डीएमके के एक सदस्य सदन से गैरहाजिर रहे.