-
ANI

राजस्थान के बाड़मेर से इंसानियत को शर्मशार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. जिले के गडरा रोड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में करंट से मौत का शिकार हुई दो महिलाओं के शवों का सड़क पर ही पोस्टमार्टम कर दिया गया. इस दौरान परिजन गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी. इसी बीच घटना का वीडियो वायरल हो गया.

राजस्थान के बाड़मेर जिले के भारत-पाक सीमा पर बसे गडरारोड़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में बुधवार को दो महिलाओं का पोस्टमार्टम अस्पताल परिसर की सड़क पर कर दिया गया.

तमलोर गांव में मंगलवार को करंट लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी. उसके बाद में उनके शवों को गडरा रोड के सरकारी अस्पताल में लाया गया. यहां पर मोर्चरी नहीं होने के कारण दोनों महिलाओं के शव रातभर मरीजों को भर्ती करने वाले कक्ष में रखा गया. पास में शव रखे होने से वहां भर्ती मरीज भी रातभर खुद को असहज महसूस करते रहे.

दूसरे दिन बुधवार को तो हद ही कर दी गई. इन शवों को उठाकर अस्पताल परिसर में खुले में लाया गया. यहां बनी सड़क पर शवों को रखकर यहीं पर एक पर्दा लगाकर शवों का पोस्टमार्टम कर दिया गया. इसके लिए तर्क यह दिया गया कि पोस्टमार्टम के लिए अलग से कमरा नहीं है. परिजनों का कहना है कि उन्होंने मना किया कि सड़क पर पोस्टमार्टम ना करें. लेकिन सरकारी डॉक्टर ने परिवार की एक ना सुनी. और सड़क को पोस्टमॉर्टम रूम बना दिया.

इस मामले में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार का कहना है कि हमें भी मीडिया के द्वारा ही घटना का पता चला है. इस बारे में सीएमएचओ से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है. उसके बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा.