रवीना टंडन और फराह खान
रवीना टंडन और फराह खानFacebook

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और फिल्म निर्माता फराह खान को एक टीवी शो में ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अमृतसर जिले के अजनाला शहर में क्रिश्चियन फ्रंट के अध्यक्ष सोनू जाफ़र की शिकायत पर इन तीनों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था जिसमें कहा गया था कि सितारों ने "हलीलूजाह" शब्द को उच्चारण करने की कोशिश करते हुए इसे तुच्छ बताया।

शो में एक सेगमेंट के दौरान, फराह ने रवीना और भारती से "हालेलुया" शब्द का उच्चारण करने के लिए कहा था। जहां रवीना ने इसका बिलकुल ठीक उच्चारण किया, वहीं भारती ने इसे गलत तरीके से बोला। और यह वह क्षण था, जब मजाक पूरी तरह से एक अलग स्तर पर पहुँच गया और शब्द के गलत उच्चारण के साथ समाप्त हुआ। 'हालेलुया' एक हिब्रू शब्द है, जिसका प्रयोग ईश्वर के लिए किया जाता है।

हालांकि, अब यह पता चला है कि रवीना टंडन, जो इस मजाक में भी सक्रिय भागीदार भी नहीं थीं, को रोमन कैथोलिक चर्च, कार्डिनल ओसवाइस ग्रेसियास के भारतीय कार्डिनल के समक्ष माफी मांगने के बाद सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने विवाद बढ़ने पर पहले दिन ही माफी मांग ली थी। फराह खान और भारती सिंह ने भी सोशल मीडिया पर चुटकुलों के माध्यम से अनजाने में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि क्या फराह और भारती भी सभी आरोपों से मुक्त हो चुकी हैं।

रवीना, फराह और भारती सिंह ने लिखित माफी पत्र सौंपने के लिए व्यक्तिगत रूप से एमिनेंस कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसिया से मुलाकात की और जिसे कार्डिनल की विनम्रता से स्वीकार कर लिया।

मामले को लेकर रवीना ने ट्वीट किया, 'मैंने ऐसा एक भी शब्द नहीं कहा है, जो किसी भी धर्म का अपमान करता हो। हम तीनों (फराह खान, भारती सिंह और मैं) ने कभी किसी को नाराज करने के इरादे से ऐसा नहीं किया, लेकिन अगर हमने ऐसा किया, और इससे अगर लोग आहत हुए, तो उनसे मैं तहे दिल से माफी मांगती हूं'।

इस पर फराह खान का ट्वीट भी आया है और उन्होंने अपने इस ट्वीट में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा- "मैं इस बात से बेहद दुखी हूं कि हमारे एक हालिया एपिसोड के चलते अंजाने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची। मैं हर धर्म की इज्जत करती हूं और मेरा कभी भी किसी को दुख पहुंचाने का कोई मकसद नहीं रहा है। है मेरी पूरी टीम यानि रवीना टंडन, भारती सिंह और मैं खुद इस बात को लेकर दुखी हैं और माफी मांगते हैं।"