हादसे के बाद घटनास्थल पर पलटी हुई बस.
हादसे के बाद घटनास्थल पर पलटी हुई बस.एएनआई

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बुधवार सुबह इटावा-मैनपुरी हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक वॉल्वो बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में 17 यात्रियों को मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, वॉल्वो बस जयपुर से फर्रूखाबाद के लिए जा रही थी. रास्ते में इटावा-मैनपुरी मार्ग पर कीतरपुर के पास डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई.

हादसे की सूचना मिलते ही एसपी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य शुरू करवाए. घायलों को मैनपुरी जिला अस्पताल और सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया.

सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाती एम्बुलेंस.
सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाती एम्बुलेंस.एएनआई

बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले ज्यादातर लोग फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक बस की रफ़्तार बहुत तेज थी और वह डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई.

बताया जाता है की सुबह करीब छह बजे ड्राइवर को झपकी आने के चलते यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस डबल डेकर थी और इसके अलावा बस की छत पर भी करीब 35 से 40 सवारियां बैठी हुई थीं. हादसे में जान गंवाने वालों में भी अधिकांश लोग बस की छत पर ही बैठे हुए थे.

हादसे की सूचना मिलते ही आगरा जोन के कमिश्नर के. राममोहन राव ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों को हाल जाना. कमिश्नर ने शासन की ओर से मृतकों के परिवार को 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हजार मुआवजा दिए जाने की घोषणा की.