AFP/Getty Images

केरल में आई भारी बाढ़ के चलते सामान्य जनजीवन बिलकुल अस्त-व्यस्त हो गया है और एक तरफ जहां सैकड़ो लोग इस आपदा में काल के गाल में समा गए हैं वहीं हजारों अभी भी लापता हैं. इस बीच मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों के लिए एक राहत की खबर दी है. मौसम विभाग के अधिकारी मृत्युंजय महापात्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि केरल में आने वाले 4-5 दिनों में भारी बारिश का स्तर कम होगा जिसके बाद धीरे-धीरे यहां का जलस्तर भी कम हो जाएगा.

केरल में 8 अगस्त से हो रही तेज बारिश के चलते वहां आई बाढ़ और भूस्खलन से राज्य मे हाहाकार मचा हुआ है जिसके चलते अबतक राज्य में 357 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि हजारों लोग लापता हो गए हैं और लाखों लोग बेघर हो चुके हैं.

ANI

केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक एनडीआरफ और सेना के जवानों ने लगभग 38,000 लोगों को बचाया है जबकि 23,000 से अधिक लोगों को मेडिकल की सेवाएं दी गई हैं जो बाढ़ आने के बाद खराब स्वास्थ्य के चलते परेशान थे. खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 3,00,000 खाद्य पैकेट की आपूर्ति की गई है.