एक मुसलमान युवक को जान लेने पर अमादा भीड़ के चंगुल से सकुशल बचा लेने वाले सिख पुलिसकर्मी को सोशल मीडिया पर नायक का दर्जा दिया जा रहा है.
उत्तराखंड के एक मंदिर में हिन्दू युवती के साथ घूमते पकड़े गए मुसलमान युवक की दक्षिणपंथियों द्वारा पिटाई की गई@DrKiran Randhawa/फेसबुक

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक हिंदू लड़की के साथ घूमते पाए गए मुसलमान युवक की जनता द्वारा की गई पिटाई के कुछ दिनों बाद बीजेपी के विधायक राजकुमार ठुकराल ने इस घटना को ''हिंदू संस्कृति को नष्ट करने'' का प्रयास बताया है.

इसके अलावा ठुकराल ने चेतावनी दी है कि दक्षिणपंथी संगठन ''हिंदू संस्कृति के विनाशकों'' की खिलाफत करते रहेंगे.

यह घटना मंगलवार, 22 मई को तब घटित हुई थी जब कुछ दक्षिणपंथी संगठनों और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) से जुड़े कुछ लोगों ने रामनगर से 15 किलोमीटर दूर स्थित गिरिजा देवी मंदिर में 23 वर्षीय इरफान को एक 19 साल की हिंदू लड़की के साथ घूमते हुए पकड़ा था.

हिंदुस्तान टाईम्स की खबर के मुताबिक स्थानीय लोगों का आरोप था कि उन्होंने युगल को आपत्तिजक स्थिति में पकड़ने के बाद युवक की पिटाई की थी. घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर पुलिस के उप-निरीक्षक गगनदीप सिंह मौके पर पहुंचे थे.

सिंह और उनकी टीम ने भीड़ को तितर-बितर करने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. इसके बाद सिंह ने न सिर्फ युवक को भीड़ से बचाया बल्कि वे उसे सकुशन भीड़ के चंगुल से भी निकालकर लाए. इस युवा को बचाने के क्रम में उन्हें भीड़ के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा.

इसके बाद सिंह के सहयोगी भीड़ पर काबू पाने और उसे तितर-बितर करने में सफल हुए. इसके बाद मुसलमान लड़के और युवता को थाने लाया गया जहां से उन्हें उनके घर भेज दिया गया.

सोशल मीडिया पर उप-निरीक्षक के बहादुरी के कारनामे के वासरल होने के बाद उत्तराखंड के लोगों द्वारा उन्हें नायक के दर्जे से नवाजा गया. उन्हें उत्तराखंड पुलिस द्वारा सम्मानित भी किया गया.

हालांकि एक मुसलमान लड़के का एक हिंदू लड़की के साथ घूमना बीजेपी को पसंद नहीं आया. इंडियन एक्स्प्रेस ने ठुकराल के हवाले से लिखा, ''रामनगर के माहौल को खराब करने वाले लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है. अगर रामनगर पुलिस को प्रशासन नहीं जागता है तो हिंदू सेना को सामने आना पड़ेगा और हिंदू संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास करने वालों को सबक सिखाना पड़ेगा.''

उन्होंने इसे जबरन धर्मांतरण के रूप में वर्णित भी किया.

ठुकराल ने आगे कहा, ''आखिर वह मंदिर में एक हिंदू लड़की के साथ क्या कर रहा था? ऐसे लोग जबरन धर्मांतरण करते हुए लव जिहाद की जड़ों को मजबूत करके हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं.''

रामनगर में एक मुसलमान युवक को उग्र भीड़ के चंगुल से निकालकर ले जाते सब-इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह.
रामनगर में एक मुसलमान युवक को उग्र भीड़ के चंगुल से निकालकर ले जाते सब-इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह.@DrKiran Randhawa/फेसबुक

टीओआई की खबर के मुताबिक, इस बीच रामनगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौड़ ने रविवार को कहा कि इरफान के हमलावरों में से किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

हालांकि इससे पहले हिंदुस्तान टाईम्स ने आरोपियों को लेकर कुछ और ही खबर दी थी. एचटी ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार के हवाले से लिखा था, ''पुलिस ने वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहे पांच हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.''