अखिलेश यादव
अखिलेश यादवरायटर्स

समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा गुरुवार, 14 जून को, 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि वे कन्नौज और उनके पिता मुलायम सिंह यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पिछले चुनाव में कन्नौज लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने जीत दर्ज की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर इस बात को दोहराया कि चूंकि विपक्षी दल उनकी पार्टी पर अक्सर परिवारवाद को बढ़ाने का आरोप लगाते हैं, इसलिए अगले आम चुनावों में उनकी पत्नी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. अन्य दलों के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन जरूर करेगी और जल्द ही सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला हो जाएगा.

अखिलेश यादव ने आगे कह, "हमारा गठबंधन चाहे जिस भी दल के साथ हो, हमारी जीत और बीजेपी की हार सुनिश्चित करना पूरी तरह से कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी होगी." उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी इस समय लोगों का समर्थन नहीं जुटा सकती, क्योंकि उनकी हकीकत सामने आ गई है क्योंकि बीजेपी की सरकारें वादों के अलावा जमीन स्तर पर कुछ ठोस नहीं कर पा रही हैं.

हालिया उपचुनावों के नतीजों को लेकर सपा अध्यक्ष का कहना था कि इनमें उन्होंने बीजेपी को चुनाव और रणनीति दोनों में मात दी है. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के खिलाफ पुख्ता रणनीति के साथ उतरने की बात कही.

उत्तर प्रदेश में इस साल हुए लोकसभा और विधानसभा के उपचुनावों में संयुक्त विपक्ष का गठबंधन केंद्र और राज्य में सत्तासीन बीजेपी को मात देने में सफल रहा है. इस गठबंधन में सपा, बसपा, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल जैसे दल शामिल हैं. अखिलेश यादव बीते हफ्ते लोकसभा चुनाव में कम सीटों के साथ भी मायावती की बीएसपी के साथ गठबंधन जारी रखने की बात दोहरा चुके हैं.