-
ANI

जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है. हालांकि इसमें दो जवान घायल भी हुए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मुठभेड़ में लश्कर कमांडर नावेद जट भी मारा गया है. बताया जाता है कि नावेद जट राइजिंग कश्‍मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या में शामिल था और उसपर 12 लाख रूपये का इनाम भी घोषित था.

आतंकी नावेद जट पाकिस्तान में मुल्तान के साहिवाला इलाके का रहने वाला था. वह बीते कुछ वर्षों से दक्षिण कश्मीर में रहकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था. उस पर कई पुलिस पट्रोल पार्टी पर हमला करने का आरोप है. शुजात बुखारी पर हमले में शामिल लश्कर आतंकी नावेद जट्ट फरवरी में श्री महाराजा हरिसिंह अस्पताल से फरार हो गया था.

बता दें कि 14 जून को श्रीनगर के प्रेस एन्क्लेव इलाके में तीन बाइक सवार आतंकियों ने 'राइजिंग कश्मीर' के एडिटर इन चीफ शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी. इस हमले में बुखारी की सुरक्षा में तैनात 2 जवानों की भी मौत हो गई. इस हत्याकांड में कश्मीर हॉस्पिटल से फरार नावेद जट का हाथ माना जा रहा था. इस हमले की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें बाइक पर बीच में बैठा आतंकी नावेद जट बताया जा रहा था.

-
facebook

आपको बता दें कि पिछले 2 हफ्ते में सुरक्षाबलों ने 20 आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकवादियों में आतंकी संगठन लश्कर और हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर भी शामिल हैं. इससे पहले मंगलावर को कुलगाम और पुलवामा में अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को ढेर किया था.