सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसके मद्देनजर बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने अपने अधिकारियों की शनिवार और रविवार की छुट्टियां रद्द कर दी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई में गुरुवार हुई भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या पैदा हो गई जिससे न केवल सड़क यातायात, बल्कि ट्रेनों की आवाजाही के अलावा उड़ानों पर भी बहुत असर पड़ा.

रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में भारी बारिश की वजह से गुरुवार को कम से कम नौ उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया. लंदन से मुंबई आ रही जेट एयरवेज की एक उड़ान को अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा. इस बीच इंडिगो ने अपने यात्रियों को हवाईअड्डे के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांचने की सलाह दी है.

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में गुरुवार या शुक्रवार तक मानसून के पहुंचने और 10 जून तक पूरे राज्य में फैलने का अनुमान लगाया है. पश्चिम क्षेत्र के उप महानिदेशक केएस होसलिकर ने कहा, 'मानसून अभी मुंबई नहीं पहुंचा है लेकिन मुंबई और आसपास के इलाकों में मानसून पूर्व की बारिश शुरू हो चुकी है. मानसूनी हवाएं गोवा पहुंच चुकी हैं और अगले 24 घंटे में दक्षिण महाराष्ट्र पहुंच जाएंगी.' इस साल मानसून तय समय से तीन दिन आगे चल रहा है.

इस बीच मौसम विभाग ने आगामी एक-दो दिनों मे गोवा, कोंकण क्षेत्र, कर्नाटक, गुजरात, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश होने या आंधी-तूफान आने की चेतावनी दी है.